फाइनेंसकर्मी Online Game में हार गया 62 हजार, फिर रची फाइनेंस के पैसे की लूट की साजिश

फाइनेंसकर्मी ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उससे 62 हजार रुपये की लूट हुई है. उससे 3 लोगों ने लूट की है. हालांकि पुलिस ने मामले को संदिग्ध मान कर पूछताछ शुरू की तो लूट की साजिश का पता चला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: मौजूदा समय में ऑनलाइन गेम की लत काफी लोगों को लग चुकी है. वहीं खेल के साथ-साथ ऑनलाइन गेम में पैसे की बेटिंग की जाती है. ऐसे में काफी लोग इस चक्कर में अपना गाढ़ी कमाई डूबा चुके हैं. नया मामला राजस्थान के डूंगरपुर से आया है. जहां एक फाइनेंसकर्मी अपने क्लाइंट से लिये 62 हजार रुपये को Online Game में हार गया. वहीं क्लाइंट द्वारा दिये गए फाइनेंस के पैसे की फाइनेंसकर्मी ने लूट की साजिश रची, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

फाइनेंसकर्मी ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उससे 62 हजार रुपये की लूट हुई है. उससे 3 लोगों ने लूट की है. हालांकि पुलिस ने मामले को संदिग्ध मान कर पूछताछ शुरू की तो लूट की साजिश का पता चला.

Advertisement

फाइनेंसकर्मी ने पुलिस को सुनाई लूट की कहानी

डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के सीआई भगवान मेघवाल ने बताया की बांसवाडा निवासी एक फाइनेंस कम्पनी के कार्मिक बादर कटारा ने थाने में आकर आज एक रिपोर्ट दी थी . रिपोर्ट में बताया था की वह आज महिला सहायता समूहों से 62 हजार की राशी लेकर बाइक पर जा रहा था . इस दौरान शहर के प्रताप सर्किल पर उसे दो लड़के मिले. दोनों लड़कों ने अर्ज्नेट बांसवाडा जाने का कहकर उनसे लिफ्ट ली. इस दौरान कुछ दूरी पर उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. दोनों लड़कों ने अपने एक दोस्त से पेट्रोल मंगवाया . वहीं तीसरे लड़के के आने के बाद तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसके जेब में रखे 62 हजार रूपये लूटकर फरार हो गया.

Advertisement

पूछताछ में फाइनेंसकर्मी ने कबूल की झूठी कहानी

पुलिस ने रिपोर्ट देने वाले बादर कटारा से पूछताछ की तो वह बदल बदल कर घटना के बारे में बता रहा था . जिस पर पुलिस को संदेह हुआ और उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उसने लूट की झूठी कहानी बताया कबूल किया . उसने बताया की वह ऑनलाइन गेम में एकत्रित की गई 62 हजार की राशि हार गया था जिसके चलते उसने लूट की झूठी साजिश रची . इधर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है . जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है .

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पैंथर-तेंदुआ के बाद राजस्थान में सियार की दहशत, महिला को नोच डाला