विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2024

फाइनेंसकर्मी Online Game में हार गया 62 हजार, फिर रची फाइनेंस के पैसे की लूट की साजिश

फाइनेंसकर्मी ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उससे 62 हजार रुपये की लूट हुई है. उससे 3 लोगों ने लूट की है. हालांकि पुलिस ने मामले को संदिग्ध मान कर पूछताछ शुरू की तो लूट की साजिश का पता चला.

फाइनेंसकर्मी Online Game में हार गया 62 हजार, फिर रची फाइनेंस के पैसे की लूट की साजिश

Rajasthan News: मौजूदा समय में ऑनलाइन गेम की लत काफी लोगों को लग चुकी है. वहीं खेल के साथ-साथ ऑनलाइन गेम में पैसे की बेटिंग की जाती है. ऐसे में काफी लोग इस चक्कर में अपना गाढ़ी कमाई डूबा चुके हैं. नया मामला राजस्थान के डूंगरपुर से आया है. जहां एक फाइनेंसकर्मी अपने क्लाइंट से लिये 62 हजार रुपये को Online Game में हार गया. वहीं क्लाइंट द्वारा दिये गए फाइनेंस के पैसे की फाइनेंसकर्मी ने लूट की साजिश रची, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

फाइनेंसकर्मी ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उससे 62 हजार रुपये की लूट हुई है. उससे 3 लोगों ने लूट की है. हालांकि पुलिस ने मामले को संदिग्ध मान कर पूछताछ शुरू की तो लूट की साजिश का पता चला.

फाइनेंसकर्मी ने पुलिस को सुनाई लूट की कहानी

डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के सीआई भगवान मेघवाल ने बताया की बांसवाडा निवासी एक फाइनेंस कम्पनी के कार्मिक बादर कटारा ने थाने में आकर आज एक रिपोर्ट दी थी . रिपोर्ट में बताया था की वह आज महिला सहायता समूहों से 62 हजार की राशी लेकर बाइक पर जा रहा था . इस दौरान शहर के प्रताप सर्किल पर उसे दो लड़के मिले. दोनों लड़कों ने अर्ज्नेट बांसवाडा जाने का कहकर उनसे लिफ्ट ली. इस दौरान कुछ दूरी पर उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. दोनों लड़कों ने अपने एक दोस्त से पेट्रोल मंगवाया . वहीं तीसरे लड़के के आने के बाद तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसके जेब में रखे 62 हजार रूपये लूटकर फरार हो गया.

पूछताछ में फाइनेंसकर्मी ने कबूल की झूठी कहानी

पुलिस ने रिपोर्ट देने वाले बादर कटारा से पूछताछ की तो वह बदल बदल कर घटना के बारे में बता रहा था . जिस पर पुलिस को संदेह हुआ और उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उसने लूट की झूठी कहानी बताया कबूल किया . उसने बताया की वह ऑनलाइन गेम में एकत्रित की गई 62 हजार की राशि हार गया था जिसके चलते उसने लूट की झूठी साजिश रची . इधर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है . जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है .

यह भी पढ़ेंः पैंथर-तेंदुआ के बाद राजस्थान में सियार की दहशत, महिला को नोच डाला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close