ED Raid: छापेमारी के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा का पुराना वीडियो हो रहा वायरल

गोविंद सिंह डोटासरा का ED और केंद्रीय जांच एजेंसियों को लेकर कुछ समय पहले दिया गया का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डोटासरा शेखावाटी बोली में यह कहते सुनाई दे रहे हैं. डोटासरा का यह बयान इस वक्त वायरल हो रहा है, जब जयपुर और सीकर आवास से लेकर उनके 5 ठिकानों पर ED छापेमारी कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
गोविंद सिंह डोटासरा का वायरल हो रहा वीडियो

ED Raid: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का ED और केंद्रीय जांच एजेंसियों को लेकर कुछ समय पहले दिया गया का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें डोटासरा शेखावाटी बोली में यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि रोजाना ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स फिरती रहती हैं, लेकिन मेरा क्या बिगाड़ दिया और मेरा क्या कर लेंगे?

डोटासरा का यह बयान इस वक्त वायरल हो रहा है, जब जयपुर और सीकर आवास से लेकर उनके 5 ठिकानों पर ED छापेमारी कर रही है. राजस्थान में पेपर लीक मामले मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पहले ही भूपेन्द्र सरन को गिरफ्तार कर लिया है.

डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा

डोटासरा का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस बयान को लेकर तरह-तरह के मीम्स और वीडियो बना रहे हैं. कुछ लोग डोटासरा के बयान का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा 'सत्यमेव जयते' कहा है. डोटासरा ने वायरल वीडिया में दिए बयान में कहा था कि वह किसी भी गलत काम में शामिल नहीं हैं. इसलिए, उन्हें इन जांच एजेंसियों से कोई डर नहीं है. विधानसभा चुनाव के दौरान डोटासरा का यह बयान राजनीतिक रूप से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

वीडियो में बीजेपी पर लगाया था आरोप 

डोटासरा का यह बयान उस वक्त हो रहा है जब डोटासरा के 5 ठिकानों पर गुरूवार को ईडी छापेमारी कर रही है. बहरहाल इस वायरल बयान में उन्होंने केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. डोटासरा ने कहा था कि बीजेपी सरकार कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए इन जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.

Advertisement

गहलोत ने केंद्रीय एजेंसियों की साख पर उठाए सवाल

कुछ ऐसे ही आरोप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को कांग्रेस वार रूम में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस पर केंद्रीय जांच एजेंसियों पर लगाया. अपने बयान में सीएम गहलोत ने कहा कि डोटासरा को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों की साख पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने आतंक मचा रखा है. बता दें, ईडी पेपर लीक मामले में गुरूवार को डोटासरा के ठिकाने में छापेमारी की और सीएम गहलोत के बेटे को फेमा के मामले में समन किया है. 

ये भी पढ़ें- Paper Leak Case: गोविंद सिंह डोटासरा के 5 ठिकानों पर ED की छापेमारी, MLA हुडला के कई ठिकानों पर भी कार्रवाई.

Advertisement
Topics mentioned in this article