Student Suicide:'छात्रों के लिए बोझ बनी शिक्षा', सदन में कांग्रेस विधायक बोले- नौकरी है नहीं, करियर टेंशन में सुसाइड कर रहे स्टूडेंट

Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने कोटा कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड का मामला उठाया. इस मामले में उन्होंने शिक्षा और रोजगार से जुड़े प्रश्न भी उठाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरीश चौधरी. (फाइल फोटो)

Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने कोटा में कोचिंग छात्रों के आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि हमें यह सोचने की जरूरत है कि हम बच्चों के लिए कैसा समाज तैयार कर रहे हैं.

नौकरी की प्रतियोगिता में बच्चों पर मानसिक दवाबः हरीश

हरीश चौधरी ने सदन में कहा, “आज नौकरी की प्रतियोगिता इतनी बढ़ गई है कि बच्चों पर जबरदस्त मानसिक दबाव पड़ रहा है. हर साल लाखों बच्चे पढ़ाई पूरी कर रहे हैं, लेकिन सरकारी नौकरियों की संख्या महज सीमित है. हम उन्हें केवल एक प्रतिस्पर्धा से भरा समाज दे रहे हैं, जहां वे लगातार तनाव झेल रहे हैं.”

कोटा सबसे बड़ा कोचिंग हब, हर साल बच्चे कर रहे सुसाइड

उन्होंने कहा कि शिक्षा अब छात्रों के लिए बोझ बन गई है और वे अपने भविष्य को लेकर अत्यधिक चिंतित हैं. इसका सीधा असर कोटा में आत्महत्याओं की बढ़ती घटनाओं में देखा जा सकता है. कोटा, जो देश का सबसे बड़ा कोचिंग हब है, वहां हर साल कई छात्र पढ़ाई के दबाव में आत्महत्या कर लेते हैं.

Advertisement

कोटा सुसाइड मामले में विशेष चर्चा की मांग

हरीश चौधरी ने राजस्थान सरकार से इस गंभीर समस्या पर ठोस कदम उठाने की मांग की. उन्होंने सदन में इस विषय पर विशेष चर्चा कराने का आग्रह किया ताकि कड़े और प्रभावी उपाय किए जा सकें. उन्होंने कहा, “हमें शिक्षा व्यवस्था को इस तरह से सुधारना होगा कि यह केवल प्रतियोगिता पर केंद्रित न हो, बल्कि छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और संपूर्ण विकास पर भी ध्यान दिया जाए.”

यह भी पढ़ें - सदन में लौटते ही दहाड़े मुकेश भाकर, कहा- जाति देखकर किया गया तबादला, लोग गांव में घुसने नहीं देंगे