Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में गुरुवार को कांग्रेस के निलंबित विधायक मुकेश भाकर की वापसी हुई. सदन में लौटते ही मुकेश भाकर फिर से गरजते दिखे. उन्होंने सरकार की तबादले नीति पर सवाल उठाई. मुकेश भाकर के सवाल पर सदन का माहौल गरमाया. मुकेश भाकर ने कहा कि जाट अफसरों और कर्मचारियों को जाति देखकर तबादले किए गए हैं. जनता गांवों में घुसने नहीं देगी.
दरअसल गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में तबादलों के जातीयकरण और राजनीतिक बदले की भावना से किए गए ट्रांसफर का मुद्दा गरमा गया. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
मुकेश भाकर ने कहा, "आप लोगों ने जिस तरह से शेखावाटी और मारवाड़ में जाट समाज को टारगेट किया है, जाट समाज के लोगों की जाति और नाम देखकर ट्रांसफर किया जा रहा है, दुर्भावना से हमारे समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है, लोग गांवों में आपको घुसने नहीं देंगे".
मंत्री अविनाश गहलोत ने भाकर के सवाल पर किया पलटवार
कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि राज्य सरकार ने दुर्भावनापूर्ण तरीके से अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर किए हैं. उन्होंने कहा, “सरकार और उसके मंत्रियों को जनता गांवों में घुसने नहीं देगी.” इस पर जवाब देते हुए मंत्री अविनाश गहलोत ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, “यह मुकेश भाकर की गलती नहीं है, बल्कि उनकी पार्टी की संस्कृति ही जातिवाद का जहर घोलने की है.”
"आप लोगों ने जिस तरह से शेखावाटी और मारवाड़ में जाट समाज को टारगेट किया है, जाट समाज के लोगों की जाति और नाम देखकर ट्रांसफर किया जा रहा है, दुर्भावना से हमारे समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है, लोग गांवों में आपको घुसने नहीं देंगे"
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) February 6, 2025
- 6 महीने का सस्पेंशन पूरा कर लौटने… pic.twitter.com/atCOhFtA77
टीकाराम जूली ने तबादलों की लिस्ट की निष्पक्ष जांच की मांग की
मामले पर हस्तक्षेप करते हुए संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम ने कहा कि कांग्रेस को मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधने से बचना चाहिए. इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जब भाजपा खुद आरोप लगाती है, तो कांग्रेस को सवाल उठाने से क्यों रोका जा रहा है. उन्होंने मांग की कि तबादलों की लिस्ट की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
राजनीतिक दुर्भावना से झुंझुनू के कर्मियों का दूर किया ट्रांसफर
कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी ने सरकार पर “रिवेंज पॉलिटिक्स” का आरोप लगाते हुए कहा कि झुंझुनू के कर्मचारियों को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर दूरदराज के इलाकों में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा, “सरकार ने तबादलों का इस्तेमाल राजनीतिक दुश्मनी निकालने के लिए किया है.”
मंत्री ने अधिकारियों से सांठगांठ कर तबादलों को किया प्रभावितः रीटा चौधरी
रीटा चौधरी ने प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर तबादलों को प्रभावित किया है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जिला पुलिस अधीक्षक का एक हिस्ट्रीशीटर के साथ क्या संबंध है, और इस मामले की सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए. इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई.
यह भी पढ़ें - बजट सत्रः भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, कालीचरण सराफ ने कहा- मेरा सवाल ही बदल दिया