Sardarshahar News: एनडीटीवी राजस्थान की खबर का असर देखने को मिला है. दरअसल, चूरू जिले के सरदारशहर के नाहरासरा गांव में 10 दिन से बिजली नहीं आ रही थी. जिसकी खबर को एनडीटीवी राजस्थान ने प्रमुखता से दिखाया था. अब प्रशासन ने बिजली बहाल कर दी है. इलाके में पिछले 10 दिनों से विद्युत सप्लाई पूरी तरह ठप थी, जिससे 350 घरेलू और 45 कृषि कनेक्शन प्रभावित हो रहे थे. खबर के बाद प्रशासन की नींद खुली और बिजली आपूर्ति बहाल करने की प्रक्रिया शुरू की गई.
गंभीर संकट में थे ग्रामीण
बिजली कटौती के कारण गांव में गंभीर संकट उत्पन्न हो गया था. खेतों में फसलें खराब होने की कगार पर थीं, पशुओं को पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में तहसील कार्यालय का घेराव किया और कई घंटों तक धरना दिया था. आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय का दरवाजा भी बंद कर दिया था, जिससे प्रशासन पर दबाव बना.
धरना-प्रदर्शन के बाद प्रशासन हरकत में आया
लगातार चार दिनों तक कड़कड़ाती ठंड में धरने पर बैठे किसानों और ग्रामीणों की मांगों को पहले अनसुना क्र दिया था, लेकिन जब तहसील कार्यालय के गेट पर ताला लगाया गया और नारेबाजी शुरू हुई, तब प्रशासन हरकत में आया. तहसीलदार रतनलाल मीणा, नायब तहसीलदार प्रहलाद राय पारीक, थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई और डिस्कॉम अधिकारी मौके पर पहुंचे और वार्ता करने की कोशिश की. पहले किसानों ने केवल उच्चाधिकारियों से वार्ता करने की मांग की, लेकिन बाद में प्रशासन की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद धरना समाप्त करने का निर्णय लिया गया.
बिजली सप्लाई बहाल, ग्रामीणों ने जताया आभार
प्रशासन ने आश्वासन दिया कि फिलहाल लूणासर से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है और जल्द ही गांव में स्थापित जीएसएस को भी चालू किया जाएगा. बिजली सप्लाई बहाल होते ही ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया और एनडीटीवी राजस्थान का आभार व्यक्त किया. इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर दिखाया कि मीडिया की सक्रिय भूमिका प्रशासन को जवाबदेह बनाने में कितनी महत्वपूर्ण होती है.
यह भी पढ़ें -'राजस्थान में आदिवासी अपने बच्चों को गिरवी रखने को मजबूर', सांसद बोले- पहाड़ों में नहीं पहुंच रहा विकास
।