Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में रविवार को भी हल्की बारिश का दौर जा रही है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान में आज भी बादल लगातार छाए रहेंगे और हल्की-हल्की बारिश का दौर जारी रहने के संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों आगामी 2-3 दिन गरज के साथ बारिश में वृद्धि होगी.
मौसम विभाग के मुतबिक जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. हालांकि बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड से बड़ी राहत मिली है, लेकिन बूंदा-बादी से ठंड की सिरहन बनी हैं.
अपडेट: 3 फरवरी
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) February 3, 2024
*🔹पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी राज के कुछ भागों में बादल छाए हुए हैं कहीं-कहीं हल्की बारिश का दौर जारी है।
*🔹आगामी 2-3 दिन मेघगर्जन बारिश में बढ़ोतरी होगी। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश, ओलावृष्टि संभव। pic.twitter.com/EEB0Kuu15u
जिलेवार मौसम की अपडेट की जा रही है...