लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग आचार संहिता उल्लंघन पर होगी सख्त, ऐप के जरिए 100 मिनट में करेगी कार्रवाई

चुनाव आयोग द्वारा सूचना दी गई है कि आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत प्राप्त होने पर 100 मिनट में उस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सी विजिल ऐप के जरिए होगी शिकायत.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं. वहीं, चुनाव आयोग भी अपनी कमर कस रहा है. आयोग ने सूचना जारी की है कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन मामले में किसी तरह से बख्शा नहीं जाएगा. उनका कहना है कि आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत प्राप्त होने पर 100 मिनट में उस मामले में कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें, चुनाव आयोग कभी भी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. वहीं, चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगा. वहीं आचार संहिता उल्लंघन के शिकायत को सीधे ऐप के जरिए पहुंचाया जा सकता है.

सी विजिल ऐप के जरिए कोई भी कर सकता शिकायत

आमतौर पर चुनाव में राजनीतिक दल एक दूसरे पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाते रहते हैं. ऐसे में इस बार चुनाव निर्वाचन अधिकारी द्वारा सी विजिल ऐप का उपयोग की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है. जिस पर आचार संहिता की उल्लंघन की शिकायत कोई भी दर्ज करवा सकता है और उस शिकायत पर 100 मिनट में कार्यवाही भी होगी.

Advertisement

सी विजिल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड

जोधपुर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) गौरव अग्रवाल ने बताया कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में भारत निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्लघंन में शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए मोबाइल एप्लीकेशन सी-विजिल को लागू किया जायेगा. इस ऐप पर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत प्राप्त होने पर उसका निस्तारण 100 मिनट में कर दिया जायेगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह एप किसी भी स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.

Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि आगामी लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को अधिक से अधिक सी-विजिल मोबाइल एप्लीकेशन के संबंध में जागरूक किया जायेगा. साथ ही जिला स्तर पर आयोजित स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूल और कॉलेजों में बच्चों के माध्यम से सी-विजिल मोबाइल एप्लीकेशन की जानकारी देते हुए ऐप डाउनलोड करवाया जायेगा. इसी प्रकार कार्यालयों और विभागों में कार्यरत कार्मिकों को यह एप ALMT's के तहत प्रशिक्षित कर डाउनलोड करवाया जायेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बीजेपी के 15 उम्मीदवारों में किन प्रत्याशियों का हो रहा विरोध, कई सीटों पर हो सकता है त्रिकोणीय जंग