बारां दौरे पर रहे ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर,  बिजली व्यवस्था पर दिखाई सख्ती; अधिकारियों को दी चेतावनी

राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने बारां जिले में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने समीक्षा बैठक में लापरवाह अधिकारियों को फटकार लगाई और उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सख्त निर्देश दिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बारां में अधिकारियों की बैठक लेते हुए ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर.

Rajasthan News: राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने सोमवार को बारां जिले के दौरे पर बिजली विभाग की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कड़ा रुख अपनाया. बारां कलेक्ट्रेट के मिनी सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ जिले की बिजली आपूर्ति पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और सुधार के लिए सख्त निर्देश दिए.

अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई

बैठक में ऊर्जा मंत्री ने लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई. छबड़ा के सहायक अभियंता (एईएन) को चार्जशीट जारी करने के आदेश दिए गए. कई अन्य अभियंताओं को बैठक में खड़ा कर जवाब मांगा गया. मंत्री ने साफ कहा कि अगले दो साल तक किसी अधिकारी का स्थानांतरण नहीं होगा, लेकिन काम में ढिलाई या जनप्रतिनिधियों की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई होगी. उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में जाकर निगरानी करने और समस्याओं का तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया.

Advertisement

उपभोक्ताओं की सुविधा पर जोर

मंत्री नागर ने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए हर बिजली मीटर पर कॉल सेंटर का नंबर लिखने का आदेश दिया. इससे लोग आसानी से शिकायत दर्ज कर सकेंगे और फीडबैक व्यवस्था मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य बिना किसी रुकावट के बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है. इसके लिए अधिकारियों को हर शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने की हिदायत दी गई.

Advertisement

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

बैठक में बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा, किशनगंज-शाहाबाद विधायक ललित मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार सहित कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने जिले की बिजली समस्याओं पर अपने सुझाव दिए. 

Advertisement

बिजली आपूर्ति में सुधार का वादा

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना ट्रिपिंग के बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें और तुरंत समाधान करें. इस दौरे से बारां की बिजली व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जगी है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: कमरे में मिली बैंक कर्मी और पत्नी की लाश, न झगड़ा न लड़ाई... उलझी सुसाइड की गुत्थी, सदमें में दो बेटियां