
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गुरुवार को गंगापुर सिटी ज़िले के दौरे पर थे, वहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्वी राजस्थान नहर परियाजना के पूरा नहीं करने के लिए भारी विरोध का सामना करना पड़ा. मुख्यमंत्री के सलाहकार और गंगापुरसिटी के विधायक रामकेश मीणा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केंद्रीय मंत्री को काले झंडे दिखाए.
कांग्रेस का कहना है कि पूर्वी राजस्थान में सिंचाई के लिए लाई गई महत्वकांक्षी योजना ERCP को केंद्र राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर रही है. ERCP योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करने पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का विरोध जताया . इस दौरान कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ता उनके क़ाफ़िले के बीच पहुंच गए और उनकी गाड़ियों का घेराव कर काले झंडे दिखाए.
गौरतलब है केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भाजपा की परिवर्तन यात्रा की तैयारियों को लेकर गंगापुर सिटी जिला मुख्यालय पहुंचे थे. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सवाई माधोपुर में रणथंभौर रोड स्थित होटल में शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे और भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर जानकारी देंगे। भाजपा की परिवर्तन आगामी 2 सितंबर को रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होगी.