Rajasthan: 72 घंटे के बाद भी कुएं से नहीं निकाली जा सकी बच्चे की लाश, SDRF की टीमें शव को निकलने में जुटीं

थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया, '13 वर्षीय लड़का कुएं में गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी. एसडीआरएफ की टीम शव को निकालने के लिए अभियान चला रही है. अभियान में सबसे बड़ी परेशानी कुएं में लगातार पानी का रिसाव है.' उन्होंने बताया कि कुएं में पानी ज्यादा होने के कारण पुलिस ने राजसमंद से नागरिक सुरक्षा की छह सदस्यीय टीम बुलाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasamand: राजस्थान के राजसमंद जिले के दिवेर थाना क्षेत्र में गत शुक्रवार को 70 फुट गहरे कुएं में गिरे 13 वर्षीय लड़के के शव को निकालने का अभियान 72 घंटे से अधिक समय से जारी है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम कुएं से पानी को बाहर निकालने में लगी हुई है ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पालरा गांव निवासी ललित सिंह (13) शुक्रवार दोपहर को उस समय कुएं में गिर गया था जब वह कनवास छापरी गांव में बकरियां चराने गया था. उन्होंने बताया कि ललित के साथ गए बच्चों ने उसके नाना गणेश सिंह को घटना के बारे में बताया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

कुएं पानी ज्यादा है 

थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया, '13 वर्षीय लड़का कुएं में गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी. एसडीआरएफ की टीम शव को निकालने के लिए अभियान चला रही है. अभियान में सबसे बड़ी परेशानी कुएं में लगातार पानी का रिसाव है.' उन्होंने बताया कि कुएं में पानी ज्यादा होने के कारण पुलिस ने राजसमंद से नागरिक सुरक्षा की छह सदस्यीय टीम बुलाई. शंकर के मुताबिक, शनिवार शाम को उदयपुर से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और अभियान शुरू किया.

तीन मोटर एक इंजन लगाकर पानी तोड़ने की कोशिश 

कुएं में तीन मोटर और एक इंजन लगाकर पानी तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इसकी सूचना परिजनों द्वारा ग्रामीणों को दी गई और ग्रामीणों ने अपने स्तर पर कुएं में किशोर को तलाशने का प्रयास किया. सफलता नहीं मिलने पर राजसमंद सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और करीब 5 घंटे मशक्कत की. लेकिन कुआं करीब 90 फीट गहरा होने के चलते सफलता नहीं मिल पाई. इसके बाद जिला मुख्यालय से एनडीआरएफ की टीम पहुंची और कुएं में तलाश की. लेकिन गहराई उसमें भी बाधक बनी. ऐसे में पानी तोड़ने का प्रयास एकमात्र विकल्प बचा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान के इस जिले में सोने का भंडार, आचार संहिता खत्म होते ही सरकार लेगी फैसला