राजस्थान के गौरव शर्मा ने चूरू शहर का नाम रोशन किया जब 2009 में उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया था. यह कारनामा करनेवाले वह चूरू के पहले और इकलौते पर्वतारोही हैं. गौरव शर्मा जयपुर में रहते हैं लेकिन वह हर वर्ष दिवाली मनाने चूरू आते हैं. मगर इस वर्ष उनके साथ उनके गृह जिले चूरू में दिवाली की रात एक शर्मनाक घटना हुई जिससे उनका परिवार दहशत में हैं. गौरव शर्मा ने खुद सोशल मीडिया पर इस घटना की जानकारी दी है.
हर साल आते हैं दिवाली मनाने पैतृक घर
गौरव शर्मा हर साल की तरह इस बार भी दीपावली मनाने अपने पैतृक घर आनंद भवन (गौशाला रोड, चूरू)आए थे. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में बताया है कि दिवाली की रात जब वह अपने परिवार के साथ अपने पैतृक घर पर त्योहार मना रहे थे तब असामाजिक तत्वों ने उनके घर पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि 15-20 हमलावरों ने रात लगभग 9:30 बजे उनके घर को घेर लिया और पत्थर तथा पटाखों से हमले करने लगे.
गौरव शर्मा हर वर्ष दिवाली पर अपने पैतृक घर आते हैं
Photo Credit: NDTV
परिवार के लोग दहशत में
शर्मा ने बताया कि हमलावरों ने उनके घर के अंदर घुसकर आतिशबाजी की और सुतली बम फेंकते रहे. उन्होंने उनके परिवार को डराने-धमकाने की कोशिश की और हाथापाई भी की. इस दौरान बच्चे भी मौजूद थे. घटना के बाद से परिवार के लोग दहशत में हैं. हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी पेट्रोल की गाड़ी को जलाने की भी कोशिश की.
स्थानीय लोगों पर आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि हमला करनेवाले असामाजिक तत्व उसी क्षेत्र के हैं. उन्होंने कहा कि इनमें अमित सिंह व अजय सिंह नाम के दो आदतन अपराधी शामिल थे जिनके ऊपर पहले से मामले दर्ज हैं और उन्होंने ही फोन कर गुडों को बुलाया. उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी गईं और गालियां दी गईं.
गौरव शर्मा ने इस पूरे घटनाक्रम को कायराना हमला बताते हुए कहा कि इस तरह की वारदात ने चूरू जैसे शांत शहर की छवि को धक्का पहुंचाया है. उन्होंने चूरू पुलिस और राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-:
Rajasthan: अब बीकानेर में बस में लगी आग, दिवाली पर पटाखों से हुई खाक