विज्ञापन

Rajasthan: अब बीकानेर में बस में लगी आग, दिवाली पर पटाखों से हुई खाक

दीपावली की रात, सोमवार 20 अक्टूबर को बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाने से कुछ दूरी पर एक बस जलकर खाक हो गई.

Rajasthan: अब बीकानेर में बस में लगी आग, दिवाली पर पटाखों से हुई खाक
बस में पटाखों की वजह से आग लग गई
NDTV

राजस्थान में पिछले सप्ताह दिवाली की तैयारियों के बीच एक दुखदायी दुर्घटना हुई थी जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया. पिछले सप्ताह मंगलवार, 14 अक्टूबर को जैसलमेर से जोधपुर आ रही एक बस में आग लग गई थी जिसमें 24 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में कई लोग दिवाली का त्योहार मनाने अपने परिवार या संबंधियों के पास जा रहे थे. इस दुर्घटना के 6 दिन बाद बीकानेर में भी एक बस में आग लग गई. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. दीपावली की शाम को राजस्थान के कई ज़िलों में आग लगने की घटनाएं हुईं.

बीकानेर में बस में लगी आग

दीपावली की रात, सोमवार 20 अक्टूबर को बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाने से कुछ दूरी पर एक बस जलकर खाक हो गई. यह बस लंबे समय से लावारिस खड़ी थी. दिवाली की देर रात बस में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. साथ ही, वहीं पास में ही मौजूद नगर पालिका के दमकल भी मौके पर पहुंची. तब तक आग पूरी तरह भड़क चुकी थी. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक बस जलकर राख हो चुकी थी.

बस लंबे समय से लावारिस खड़ी थी

बस लंबे समय से लावारिस खड़ी थी
Photo Credit: NDTV

घटना की जानकारी मिलने पर सीओ निकेत पारीक घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया. इस दुर्घटना में सबसे गनीमत इस बात की रही कि जब इसमें आग लगी तब इसके अंदर कोई नहीं था. इस वजह से कोई बड़ी दुर्घटना या जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

चिकित्सा विभाग की थी बस

बताया जा रहा है कि बस  दरअसल चिकित्सा विभाग से जुड़ी बस थी और लंबे समय से लावारिस हालत में पड़ी हुई थी. यह बस जर्जर अवस्था में बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाने के पास खड़ी थी. दिवाली की रात को कोई पटाखा इस बस पर आ गिरा जिससे उसमें आग लगी और बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई.

जैसलमेर बस हादसे में अब तक 24 की मौत

बीते मंगलवार (14 अक्टूबर) को जैसलमेर के पास एक एसी बस में हुए भीषण बस अग्निकांड में अब तक कुल 24 लोगों की जान जा चुकी है. अग्निकांड में मौके पर ही 19 यात्री मारे गए थे. बाद में इलाज के दौरान 5 अन्य यात्रियों की मौत हो गई. बस में सवार यात्रियों की संख्या 57 बताई गई थी जिनमें से कई कूदकर बाहर निकलने में सफल रहे और उनकी जान बच गई.

ये भी पढ़ें-: Rajasthan Diwali: जहां पूरा जिला जगमगाया, वहीं सवाई माधोपुर के 76 गांवों में क्यों मनी 'काली दिवाली'? वजह कर देगी हैरान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close