Special Train List: दशहरा-दिवाली पर घर जाने के लिए रेलवे ने चलाई कई स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम टेबल, रूट

Special Train News: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यह ट्रेनें बीकानेर, जोधपुर और अजमेर से चलेगी और प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर गुजरेगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
भारतीय रेलवे ने त्योहारों पर चलाई कई स्पेशल ट्रेनें.

Festival Special Train News: देश में अक्टूबर का महीना आते ही त्योहारों का दौर शुरू हो जाता है. इस दौरान दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाई है. बीते दिनों रेलवे ने 519 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी. अब उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यह ट्रेनें बीकानेर, जोधपुर और अजमेर से चलेगी और प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर गुजरेगी.

देखें ट्रेन और उसका टाइम टेबल 

1- ट्रेन संख्या 09655, अजमेर-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.10.24 से 13.11.24 तक (06 ट्रिप) अजमेर से प्रत्येक बुधवार को 19.55 बजे रवाना होकर गुरूवार को 11.30 बजे वलसाड पहुंचेगी. जबकि ट्रेन संख्या 09656, वलसाड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 10.10.24 से 14.11.24 तक (06 ट्रिप) वलसाड से गुरुवार को 15.05 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 07.50 बजे अजमेर पहुंचेगी.

यह ट्रेन मार्ग में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ़, निम्बाहेडा, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा और सूरत स्टेशनों पर रुकेगी.

2- ट्रेन संख्या 09657, दौराई (अजमेर)-बढ़नी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 12.10.24 से 16.11.24 तक (06 ट्रिप) दौराई (अजमेर) से षनिवार को 15.00 बजे रवाना होकर रविवार को 13.25 बजे बढ़नी पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09658, बढ़नी-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 13.10.24 से 17.11.24 तक (06 ट्रिप) बढ़नी से रविवार को 19.15 बजे रवाना होकर सोमवार को 19.20 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी.

यह ट्रेन मार्ग में किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, कायमगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, ऐशबाग, बादशहनगर, गोमती नगर, बाराबंकी, गौंडा, बलरामपुर और तुलसीपुर स्टेशनों पर रुकेगी. 

Advertisement

3- ट्रेन संख्या 04805, भगत की कोठी-ओखा स्पेशल ट्रेन दिनांक 12.10.24 से  16.11.24 तक (6 ट्रिप) षनिवार को भगत की कोठी से 10.30 बजे रवाना होकर रविवार को 04.40 बजे ओखा पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04806, ओखा-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन दिनांक 13.10..24 से 17.11.24 तक (6 ट्रिप) रविवार को ओखा से 08.20 बजे रवाना होकर सोमवार 03.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.

यह ट्रेन रास्ते में लूनी, दुंदाडा, समदडी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड भीनमाल, रानीवाडा, धनेरा, भीलडी, पाटन, मेहसाना, विरमगाव, सुरेन्द्रनगर, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, खाम्बलिया और द्वारका स्टेशनों पर रुकेगी.  

Advertisement

4 - ट्रेन संख्या 04813, भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.10.24 से   13.11.24 तक (6 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को भगत की कोठी से 17.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.15 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04814, दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन दिनांक 10.10..24 से 14.11.24 तक (6 ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार को दानापुर से 18.45 बजे रवाना होकर अगले दिन रात को 01.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.

यह ट्रेन मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामनसिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और अरा स्टेशनों पर रुकेगी. 

Advertisement

5 - ट्रेन संख्या 04713, बीकानेर-वलसाड स्पेशल ट्रेन दिनांक 10.10.24 से 14.11.24 तक (6 ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार को बीकानेर से 08.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.20 बजे वलसाड पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04714, वलसाड-बीकानेर स्पेशल ट्रेन दिनांक 11.10..24 से 15.11.24 तक (6 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को वलसाड से  13.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी.

यह ट्रेन मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामनसिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमडी, भवानीमंडी, शामगढ, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत और नवसारी स्टेशनों पर रुकेगी.

यह भी पढ़ें- छठ पूजा-दिवाली पर ट्रेन में वेटिंग टिकट की झंझट खत्म! 500 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे