जनवरी में पिता की हुई थी मौत, दिसंबर में SSB जवान बेटे की हार्ट अटैक से मौत

असम एसएसबी में तैनात अजमेर के सूरजपुरा के एक सैनिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जवान गोवर्धन लाल एसएसबी में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. जनवरी में पिता की मौत हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मृतक एसएसबी जवान की फाइल फोटो

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ उस समय टूट पड़ा जब पिता की मौत के एक महीने बाद ही सैनिक बेटे की मौत हो गई. दो लगातार मौत ने परिवार को इस कदर तोड़ दिया है जिससे उबड़ना आसान नहीं है. असम एसएसबी में तैनात अजमेर के सूरजपुरा के एक सैनिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जवान गोवर्धन लाल एसएसबी में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. शहीद के परिजनों ने बताया कि वह पांच भाई दो बहनें हैं. शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया, सभी ने नम आखों से अंतिम विदाई दी.

जनवरी में हुई थी पिता की मौत

गोवर्धन तीसरे नंबर का था, पिता की मौत 14 जनवरी 2023 को हुई थी. उनकी पढ़ाई सूरजपुर में हुई थी, उनके दो बच्चे हैं एक लड़का एक लड़की, 2006 में सेना में भर्ती हुए थे. इनका पूरा परिवार अजमेर में ही निवास करता है, उनके सभी भाई भी सेना में जवान है.

Advertisement

अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई

जानकारी के मुताबिक, एसएसबी जवान गोवर्धन की मौत हार्ट अटैक आने से हुई. उनका शव उनके गांव पहुंचते ही गांव मे सन्नाटा छा गया. पत्नी और बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल था. गोवर्धन का शव उनके पैतृक गांव सूरजपुरा में एसएसबी के जवानों द्वारा लाया गया और सलामी के बाद अंतिम संस्कार किया गया. सेना के जवानों एवं ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया, 

Advertisement

उनकी अंतिम विदाई के समय सभी ग्रामीणों की आंखें नम हो गई. गोवर्धन अपने मृदु व सहज स्वभाव के कारण सभी के प्रिय थे. ग्रामीणों ने बताया कि जब कभी भी वे छुट्टी पर घर आते तो सभी के यहां जा-जा कर मिलते थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के खतरनाक वेरिएंट JN-1 के 4 मरीज मिले, एक की हो चुकी मौत; जानें यह कितना घातक

Topics mentioned in this article