विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2025

Rajasthan: छत्रपति शिवाजी की जयंती पर जयपुर में महोत्सव, CM बोले- उनके आदर्श और प्रशासनिक सिद्धांत आज भी प्रेरणादायी हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि “मैं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए राजस्थान के मराठा समुदाय को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह छत्रपति शिवाजी की जयंती है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया''

Rajasthan: छत्रपति शिवाजी की जयंती पर जयपुर में महोत्सव, CM बोले- उनके आदर्श और प्रशासनिक सिद्धांत आज भी प्रेरणादायी हैं

Shivaji Jayanti: राजभवन में बुधवार को शिवाजी जयंती महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इससे पहले, घोड़े पर सवार शिवाजी की शोभायात्रा का राजभवन में भव्य स्वागत किया गया. इस मौक़े पर राज्यपाल बागडे ने कहा कि शिवाजी ने प्रजा को योग्य और प्रगतिशील प्रशासन प्रदान कर राष्ट्र को निरंतर गौरवान्वित किया.

मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने शिवाजी के रणकौशल और छापामार युद्ध शैली को याद करते हुए भारतीय संस्कृति में उनके महान योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि शिवाजी के आदर्श और उनके प्रशासनिक सिद्धांत आज भी प्रेरणादायी हैं. जयंती के अवसर पर उन्होंने सभी से शिवाजी के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि “मैं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए राजस्थान के मराठा समुदाय को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह छत्रपति शिवाजी की जयंती है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं''

इस मौके पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का कहा कि जयपुर में यह पहली बार मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र के कार्यकर्ता नासिक से शिवाजी महाराज की प्रतिमा लेकर आए हैं. मैं जयपुरवासियों से अनुरोध करता हूं कि वे आज शिवाजी महाराज को याद करें.''

यह भी पढ़ें - 'भर्ती रद्द हुई तो ईमानदार अभ्यर्थियों के साथ होगी नाइंसाफ़ी' SI पेपर लीक मामले में सरकार का हाईकोर्ट में जवाब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close