पत्नी पर बायोपिक चाहते थे उदयपुर के डॉ. अजय मुर्डिया, हुई 30 करोड़ की धोखाधड़ी; फिल्ममेकर विक्रम भट्ट गिरफ्तार

डॉ. अजय मुर्डिया अपनी दिवंगत पत्नी पर बायोपिक बनाना चाहते थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें 200 करोड़ रुपये की कमाई का वादा किया गया था, लेकिन किसी तरह का काम नहीं किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डॉ. अजय मुर्डिया के साथ धोखाधड़ी में पत्नी के साथ विक्रम भट्ट गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में डॉक्टर अजय मुर्डिया से 30 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी केस में फिल्ममेकर विक्रम भट्ट गिरफ्तार हो गए हैं. उदयपुर पुलिस ने रविवार को विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी को मुंबई से गिरफ्तार किया. पुलिस सोमवार को फिल्ममेकर की ट्रांजिट रिमांड के लिए बांद्रा कोर्ट में आवेदन करेगी. बीते दिनों धोखाधड़ी के मामले में उदयपुर पुलिस ने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट समेत कई लोगों को नोटिस दिया था.

डॉक्टर के साथ 30 करोड़ की धोखाधड़ी

विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट और 6 अन्य पर इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक और उदयपुर निवासी डॉ. अजय मुर्डिया से 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की जांच कर रही उदयपुर पुलिस ने रविवार को विक्रम भट्ट और श्वेतांबरी को गिरफ्तार कर लिया.

200 करोड़ की कमाई का दिया था झांसा

पुलिस के अनुसार, डॉ. अजय मुर्डिया अपनी दिवंगत पत्नी पर बायोपिक बनाना चाहते थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें 200 करोड़ रुपये की कमाई का वादा किया गया था, लेकिन किसी तरह का काम नहीं किया गया. डॉ. मुर्डिया म्यूजिक ग्रुप के जरिए दिनेश कटारिया के संपर्क में आए थे, जिसने दावा किया था कि उसके मुंबई फिल्म उद्योग में अच्छे संबंध हैं. अप्रैल 2024 में वे मुंबई के एक स्टूडियो गए.

जहां कटारिया ने उनका परिचय निर्देशक विक्रम भट्ट से कराया और बाद में फिल्म बनाने के नाम पर उनके साथ 30 करोड़ की धोखाधड़ी हुई. इसके बाद डॉ. अजय मुर्डिया ने उदयपुर के भोपालपुरा पुलिस थाने का रुख किया, जहां धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

इस्तीफा देने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, चाची के अंतिम संस्कार में हुए शामिल 

जयपुर: विद्याधर नगर को मिली नई सौगात, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने किया 101 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

Advertisement