Ajmer News: अजमेर के होटल में अज्ञात परिस्थितियों में फाइनेंस कर्मचारी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी की सूचना पर पहुंची क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने शक को कब्जे में लेकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के के घर में रखवा दिया है. मृतक अजमेर के बक्शी कोठी निवासी विशाल के भाई मनीष ने जानकारी देते हुए बताया कि विशाल शुक्रवार शाम से ही घर से ऑफिस जाने की बात कह कर निकाला था.
उसके बाद रात से ही विशाल ने अपना फोन उठाना बंद कर दिया. परिजनों को कुछ आशंका होने के चलते उन्होंने गंज थाने में विशाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने फोन लोकेशन के आधार पर सर्च अभियान चलाया तो पता चला विशाल अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत होटल होलीडे इन में ठहरा हुआ है.
जहां होटल कर्मचारियों की मदद से विशाल जिस कमरे में ठहरा था वहां का दरवाजा खोला गया. कमरे के अंदर विशाल फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. जहां उसकी मौत हो चुकी थी. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, जहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. बहरहाल मृतक विशाल के भाई मनीष की रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है.
वही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने आज मृतक विशाल के परिजनों की शिकायत के बाद मर्ग दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया. प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि आज सुबह जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा विशाल के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने विशाल की आत्महत्या पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। फिर भी पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: बाइक सवार पिता-पुत्र को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, पुत्र की मौत, पिता की हालत नाज़ुक