आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थिति फूलपुर गांव के चौराहे पर रविवार सुबह तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी. दुर्घटना में 17 वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. पिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया. नाजुक स्थिति होने पर चिकित्सकों ने जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. मृतक की डेड बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया है. जानकारी के मुताबिक भवानी शंकर पुरा गांव निवासी रविंद्र सिंह कुशवाह अपने पुत्र अनुज को बाइक पर बिठाकर मनिया कस्बे में जा रहा था. बाइक सवार पिता पुत्र जैसे ही फूलपुर चौराहे पर पहुंचे तो आगरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार ने रौंद दिया. दुर्घटना में पुत्र अनुज की मौके पर ही मौत हो गई.
पिता को किया जयपुर रेफर
वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने घटना की सूचना मनिया थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन पिता की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है.
बेटे का शव मोर्चरी में रखवाया
पुत्र की डेड बॉडी को पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना को लेकर मनिया थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कार और बाइक की भिड़ंत में कार सवार 17 साल के युवक की मौत हुई है, वही उसका पिता गंभीर रूप से घायल है. घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. म्रतक की डेड बॉडी को मुर्दाघर में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
कार चालक हुआ मौके से फरार
उन्होंने बताया कि, कार चालक दुर्घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है, लेकिन पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उधर पुत्र की मौत एवं पिता की गंभीर हालत होने पर परिजनों में मातम पसर गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है. जिला अस्पताल पर परिजन एवं रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई है.