Nirmala Sitharaman Jaisalmer Visit: आज जैसलमेर आएंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, प्री-बजट और GST की बैठक में लेंगी हिस्सा

Pre-Budget Meeting in Jaisalmer: वित्त मंत्रियों के साथ यह बैठक राजस्थान के जैसलमेर में होने जा रही है और इसमें कई बड़ी सिफारिशों पर चर्चा होने की उम्मीद है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी शुक्रवार को जैसलमेर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Finance Minister Nirmala Sitharaman

Pre-Budget Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी शुक्रवार को जैसलमेर आएंगी.वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट 1 फरवरी 2025 को पेश किया जाएगा और इसके लिए वित्त मंत्री लगातार बैठकों का दौर जारी रखे हुए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार 20 दिसंबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री-बजट बैठक करेंगी. जिसके आधार पर वह 2025-26 का बजट पेश कर सकती हैं. लेकिन इससे पहले वह राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ देश के बजट पर चर्चा करती हैं ताकि उन्हें पता चल सके कि उनकी अपेक्षाएं क्या हैं और उनकी उम्मीदें क्या हैं, यह बताने के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने वह अपनी सिफारिशों का पिटारा भी रखने वाले हैं. 

Advertisement

 55 वीं जीएसी काउंसिल की बैठक में भी लेगी हिस्सा

केंद्रीय मंत्री सीतारमण प्री-बजट मीटिंग के लिए तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार दोपहर 2:20 बजे जैसलमेर पहुंचेंगी, जिसके बाद वे होटल मेरियट जाएंगी. जहां वे शाम 4 बजे से 7:30 बजे तक प्री-बजट मीटिंग में हिस्सा लेंगी. इस मीटिंग में वे राज्यों के वित्त मंत्रियों से मंत्रणा करेंगी. इसके बाद वे कल यानि शुक्रवार को 55वीं जीएसी काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगी. सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इस मीटिंग में वे करीब दो घंटे तक आर्थिक विचारकों के साथ मंथन करेंगी जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.

Advertisement

डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी भाग लेने जयपुर से जैसलमेर जाएंगी

 इसके अलावा इस बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली की सीएम आतिशी, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा, ओड़िसा के सीएम मोहन चरण माझी, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जैसलमेर आएंगे.वहीं इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान की डीप्टी सीएम दीया कुमारी भी हिस्सा लेने जयपुर से जैसलमेर रवाना होगी. जहां उन्हें 11 बजे बैठक में शामिल होना है. 20 और 21 दिसंबर की मैराथन बैठकों के बाद वित्त मंत्री जैसलमेर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए होगी.

यह भी पढ़ें: जैसलमेर में पहली बार GST काउंसिल की बैठक, फाइव स्टार होटल के सभी 137 कमरे बुक, 4 दिन रहेगा VIP मूवमेंट

Advertisement
Topics mentioned in this article