Pre-Budget Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी शुक्रवार को जैसलमेर आएंगी.वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट 1 फरवरी 2025 को पेश किया जाएगा और इसके लिए वित्त मंत्री लगातार बैठकों का दौर जारी रखे हुए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार 20 दिसंबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री-बजट बैठक करेंगी. जिसके आधार पर वह 2025-26 का बजट पेश कर सकती हैं. लेकिन इससे पहले वह राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ देश के बजट पर चर्चा करती हैं ताकि उन्हें पता चल सके कि उनकी अपेक्षाएं क्या हैं और उनकी उम्मीदें क्या हैं, यह बताने के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने वह अपनी सिफारिशों का पिटारा भी रखने वाले हैं.
The 55th meeting of the GST Council will be held on 21 December, 2024 at Jaisalmer, Rajasthan
— GST Council (@GST_Council) November 18, 2024
55 वीं जीएसी काउंसिल की बैठक में भी लेगी हिस्सा
केंद्रीय मंत्री सीतारमण प्री-बजट मीटिंग के लिए तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार दोपहर 2:20 बजे जैसलमेर पहुंचेंगी, जिसके बाद वे होटल मेरियट जाएंगी. जहां वे शाम 4 बजे से 7:30 बजे तक प्री-बजट मीटिंग में हिस्सा लेंगी. इस मीटिंग में वे राज्यों के वित्त मंत्रियों से मंत्रणा करेंगी. इसके बाद वे कल यानि शुक्रवार को 55वीं जीएसी काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगी. सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इस मीटिंग में वे करीब दो घंटे तक आर्थिक विचारकों के साथ मंथन करेंगी जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.
डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी भाग लेने जयपुर से जैसलमेर जाएंगी
इसके अलावा इस बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली की सीएम आतिशी, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा, ओड़िसा के सीएम मोहन चरण माझी, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जैसलमेर आएंगे.वहीं इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान की डीप्टी सीएम दीया कुमारी भी हिस्सा लेने जयपुर से जैसलमेर रवाना होगी. जहां उन्हें 11 बजे बैठक में शामिल होना है. 20 और 21 दिसंबर की मैराथन बैठकों के बाद वित्त मंत्री जैसलमेर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए होगी.
यह भी पढ़ें: जैसलमेर में पहली बार GST काउंसिल की बैठक, फाइव स्टार होटल के सभी 137 कमरे बुक, 4 दिन रहेगा VIP मूवमेंट