Rajasthan: जयपुर हिट एंड रन केस में FIR दर्ज, आरोपी उस्मान को कांग्रेस ने किया निलंबित; अब तक 4 की मौत

Jaipur Hit And Run Case Update: जयपुर हिट एंड रन केस में 3 अपडेट हैं. पहला- मृतकों की संख्या बढ़ गई है. दूसरा- पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है. तीसरा- कांग्रेस ने आरोपी उस्मान को सस्पेंड कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर हिट एंड रन केस अपडेट: उस्मान खान को कांग्रेस ने निलंबित किया.

Rajasthan News: जयपुर हिट एंड रन केस में मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की है. वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने आरोपी कार ड्राइवर उस्मान खान के खिलाफ BNS की धारा 105 के तहत गैर इरादान हत्या का मामला दर्ज करने की जानकारी दी है. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने भी उस्मान खान को पार्टी से निलंबित कर दिया है.

धरने पर बैठे बालमुकुंद आचार्य 

इस वक्त जयपुर में मृतक लोगों के परिजन और स्थानीय लोग नाहरगढ़ थाने के सामने धरने पर बैठे हैं और 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. हवामहल सीट से भाजपा विधायक ने उन्हें 10 लाख रुपये का प्रस्ताव दिया था, जिसे परिजनों ने ठुकरा दिया. इसके बाद भाजपा विधायक भी उनके साथ धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है, 'भाजपा और सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. कांग्रेस विधायक अमीन कागजी के आदमी ने बहुत तेज रफ्तार से गाड़ी चलाई, हो सकता है कि उसने जानबूझ कर ऐसा किया हो. पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा. ऐसी कार्रवाई अनुकरणीय होगी.'

Advertisement
Advertisement
यह घटना सोमवार रात को हुई और अनियंत्रित कार एमआई रोड से नाहरगढ़ पुलिस थाना इलाके की संकरी गलियों में लगभग सात किलोमीटर तक दौड़ती रही.

अन्य 6 घायलों का SMS में इलाज जारी

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह शेखावत ने बताया, 'SUV को शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का रहने वाला उस्मान खान (62) चला रहा था. घटना के समय वह नशे में था. उसका एसयूवी पर नियंत्रण नहीं रहा और वाहन ने नाहरगढ़ थाने के पास लगभग 500 मीटर तक जो भी सामने आया, उसको टक्कर मार दी. ड्राइवर ने पहले संतोषी माता मंदिर के पास एक स्कूटी-बाइक को टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचल दिया और रास्ते में कई लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी. कार थाने के बाहर खड़े वाहनों से भी टकराई.'

Advertisement

संकरी गली में फंसने के बाद रुकी कार

पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार को तब रोका जब वह मुख्य दुर्घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर एक संकरी गली में फंस गई. कार चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया. हादसे में घायल हुए लोगों में वीरेंद्र सिंह (48), ममता कंवर (50), मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), अंशिका (24) और अवधेश पारीक (37) शामिल हैं. इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य सभी का सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में इलाज जारी है.

लोहे के बेड बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक 

पुलिस ने बताया कि उस्मान खान विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में लोहे के बेड बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक है. उस्मान खान कई सालों से कांग्रेस का सक्रिय नेता है. उस्मान की विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री में हॉस्पिटल बेड्स, मेडिकल चेयर, एंबुलेंस स्ट्रेचर तैयार किए जाते हैं, जिनकी सप्लाई विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में होती है. जानकारी के मुताबिक, उस्मान खान महेश जोशी को अपना राजनीतिक मार्गदर्शक मानता और जयपुर शहर के कांग्रेस संगठन में वर्षों से सक्रिय भूमिका निभा रहा है.

ये भी पढ़ें:- रवि की बहादुरी से पकड़ा गया जयपुर हिट एंड रन का आरोपी, मृतक के परिजनों ने MLA का ऑफर ठुकराया