विज्ञापन

Rajasthan: जयपुर हिट एंड रन केस में FIR दर्ज, आरोपी उस्मान को कांग्रेस ने किया निलंबित; अब तक 4 की मौत

Jaipur Hit And Run Case Update: जयपुर हिट एंड रन केस में 3 अपडेट हैं. पहला- मृतकों की संख्या बढ़ गई है. दूसरा- पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है. तीसरा- कांग्रेस ने आरोपी उस्मान को सस्पेंड कर दिया है.

Rajasthan: जयपुर हिट एंड रन केस में FIR दर्ज, आरोपी उस्मान को कांग्रेस ने किया निलंबित; अब तक 4 की मौत
जयपुर हिट एंड रन केस अपडेट: उस्मान खान को कांग्रेस ने निलंबित किया.

Rajasthan News: जयपुर हिट एंड रन केस में मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की है. वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने आरोपी कार ड्राइवर उस्मान खान के खिलाफ BNS की धारा 105 के तहत गैर इरादान हत्या का मामला दर्ज करने की जानकारी दी है. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने भी उस्मान खान को पार्टी से निलंबित कर दिया है.

धरने पर बैठे बालमुकुंद आचार्य 

इस वक्त जयपुर में मृतक लोगों के परिजन और स्थानीय लोग नाहरगढ़ थाने के सामने धरने पर बैठे हैं और 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. हवामहल सीट से भाजपा विधायक ने उन्हें 10 लाख रुपये का प्रस्ताव दिया था, जिसे परिजनों ने ठुकरा दिया. इसके बाद भाजपा विधायक भी उनके साथ धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है, 'भाजपा और सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. कांग्रेस विधायक अमीन कागजी के आदमी ने बहुत तेज रफ्तार से गाड़ी चलाई, हो सकता है कि उसने जानबूझ कर ऐसा किया हो. पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा. ऐसी कार्रवाई अनुकरणीय होगी.'

यह घटना सोमवार रात को हुई और अनियंत्रित कार एमआई रोड से नाहरगढ़ पुलिस थाना इलाके की संकरी गलियों में लगभग सात किलोमीटर तक दौड़ती रही.

अन्य 6 घायलों का SMS में इलाज जारी

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह शेखावत ने बताया, 'SUV को शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का रहने वाला उस्मान खान (62) चला रहा था. घटना के समय वह नशे में था. उसका एसयूवी पर नियंत्रण नहीं रहा और वाहन ने नाहरगढ़ थाने के पास लगभग 500 मीटर तक जो भी सामने आया, उसको टक्कर मार दी. ड्राइवर ने पहले संतोषी माता मंदिर के पास एक स्कूटी-बाइक को टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचल दिया और रास्ते में कई लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी. कार थाने के बाहर खड़े वाहनों से भी टकराई.'

संकरी गली में फंसने के बाद रुकी कार

पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार को तब रोका जब वह मुख्य दुर्घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर एक संकरी गली में फंस गई. कार चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया. हादसे में घायल हुए लोगों में वीरेंद्र सिंह (48), ममता कंवर (50), मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), अंशिका (24) और अवधेश पारीक (37) शामिल हैं. इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य सभी का सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में इलाज जारी है.

लोहे के बेड बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक 

पुलिस ने बताया कि उस्मान खान विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में लोहे के बेड बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक है. उस्मान खान कई सालों से कांग्रेस का सक्रिय नेता है. उस्मान की विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री में हॉस्पिटल बेड्स, मेडिकल चेयर, एंबुलेंस स्ट्रेचर तैयार किए जाते हैं, जिनकी सप्लाई विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में होती है. जानकारी के मुताबिक, उस्मान खान महेश जोशी को अपना राजनीतिक मार्गदर्शक मानता और जयपुर शहर के कांग्रेस संगठन में वर्षों से सक्रिय भूमिका निभा रहा है.

ये भी पढ़ें:- रवि की बहादुरी से पकड़ा गया जयपुर हिट एंड रन का आरोपी, मृतक के परिजनों ने MLA का ऑफर ठुकराया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close