
Rajasthan News: जयपुर हिट एंड रन केस में मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की है. वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने आरोपी कार ड्राइवर उस्मान खान के खिलाफ BNS की धारा 105 के तहत गैर इरादान हत्या का मामला दर्ज करने की जानकारी दी है. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने भी उस्मान खान को पार्टी से निलंबित कर दिया है.
धरने पर बैठे बालमुकुंद आचार्य
इस वक्त जयपुर में मृतक लोगों के परिजन और स्थानीय लोग नाहरगढ़ थाने के सामने धरने पर बैठे हैं और 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. हवामहल सीट से भाजपा विधायक ने उन्हें 10 लाख रुपये का प्रस्ताव दिया था, जिसे परिजनों ने ठुकरा दिया. इसके बाद भाजपा विधायक भी उनके साथ धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है, 'भाजपा और सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. कांग्रेस विधायक अमीन कागजी के आदमी ने बहुत तेज रफ्तार से गाड़ी चलाई, हो सकता है कि उसने जानबूझ कर ऐसा किया हो. पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा. ऐसी कार्रवाई अनुकरणीय होगी.'
VIDEO | Joining the enraged people who have gathered at 'Choti Chaupar' in Jaipur to protest against hit-and-run incident claiming three lives, BJP MLA Balmukund Acharya (@BMacharyaBJP) says, "The BJP and the government is with the victim family. The Congress MLA Amin Kagzi's… pic.twitter.com/7Qv4Ff6spX
— Press Trust of India (@PTI_News) April 8, 2025
अन्य 6 घायलों का SMS में इलाज जारी
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह शेखावत ने बताया, 'SUV को शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का रहने वाला उस्मान खान (62) चला रहा था. घटना के समय वह नशे में था. उसका एसयूवी पर नियंत्रण नहीं रहा और वाहन ने नाहरगढ़ थाने के पास लगभग 500 मीटर तक जो भी सामने आया, उसको टक्कर मार दी. ड्राइवर ने पहले संतोषी माता मंदिर के पास एक स्कूटी-बाइक को टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचल दिया और रास्ते में कई लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी. कार थाने के बाहर खड़े वाहनों से भी टकराई.'
संकरी गली में फंसने के बाद रुकी कार
पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार को तब रोका जब वह मुख्य दुर्घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर एक संकरी गली में फंस गई. कार चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया. हादसे में घायल हुए लोगों में वीरेंद्र सिंह (48), ममता कंवर (50), मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), अंशिका (24) और अवधेश पारीक (37) शामिल हैं. इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य सभी का सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में इलाज जारी है.
लोहे के बेड बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक
पुलिस ने बताया कि उस्मान खान विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में लोहे के बेड बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक है. उस्मान खान कई सालों से कांग्रेस का सक्रिय नेता है. उस्मान की विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री में हॉस्पिटल बेड्स, मेडिकल चेयर, एंबुलेंस स्ट्रेचर तैयार किए जाते हैं, जिनकी सप्लाई विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में होती है. जानकारी के मुताबिक, उस्मान खान महेश जोशी को अपना राजनीतिक मार्गदर्शक मानता और जयपुर शहर के कांग्रेस संगठन में वर्षों से सक्रिय भूमिका निभा रहा है.
ये भी पढ़ें:- रवि की बहादुरी से पकड़ा गया जयपुर हिट एंड रन का आरोपी, मृतक के परिजनों ने MLA का ऑफर ठुकराया