
Jaipur Hit and run Case: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हिट एंड रन के मामले में लोगों का गुस्सा अब सड़कों पर फूटने लगा है. इस हादसे में अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि वह नशे में था.
मृतकों के परिजनों के लिए लोग सड़कों पर उतरे
मृतकों के परिजन अब स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नाहरगढ़ थाने के बाहर हंगामा कर रहे हैं. वे ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई और हादसे में मारे गए तीनों लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: A car hit several pedestrians and vehicles in Jaipur yesterday, killing 3 people and injuring 6 others
— ANI (@ANI) April 8, 2025
BJP MLA Balmukund Acharya says, "The accused, Usman Hasan, has done this deliberately. He is a Congress functionary and should be hanged. I have… pic.twitter.com/bOtvOZMyUp
प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे बालमुकुंद आचार्य
मृतक के परिजन हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य से मिलने की बात कह रहे थे. परिजनों की मांग पर भाजपा विधायक धरना स्थल पर पहुंचे गए. वहां विधायक बालमुकुंद आचार्य ने 10 लाख रुपये मुआवजे का प्रस्ताव दिया, जिसे परिजनों और स्थानीय लोगों ने ठुकरा दिया है. मुआवजा राशि से इनकार करने के बाद भी वे धरने पर बैठे हैं.
जयपुर, राजस्थान: एएसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया, "उस्मान नाम का व्यक्ति नशे में था। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है..." pic.twitter.com/tBms9Du5CJ
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 8, 2025
क्या है घटना
बीते सोमवार को राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ की सड़कें राहगीरों के खून से लाल हो गईं. एक फैक्ट्री मालिक ने शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी अल्काजार कार से 8 लोगों को रौंद दिया, जिसमें तीन की मौत हो गई है. इस मामले में आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले को लेकर एडीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है.
स्कूटी स्वार की सतर्कता से पकड़ा गया आरोपी
घटना के चशमदीद रवि ने बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी अचानक उसने देखा कि एक कार तेज गति से आ रही कार लोगों को टक्कर मार रही है. उसने तुरंत अपनी स्कूटी वहीं स्टार्ट की और उसका पीछा करना शुरू कर दिया. रवि ने आगे बताया कि कुछ दूर तक पीछा करने के बाद आरोपी की कार धीमी हुई जिसपर उसने कार के शीशे से झांककर ड्राइवर को रुकने के लिए कहा. लेकिन उसने एक भी बात नहीं और उझे काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया. फिर भी उसने हिम्मत दिखाई और एक जगह पर स्टीयरिंग घुमा दी जिससे कार एक दीवार से टकरा गई और कार रुक गई. जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: कांग्रेस का सक्रिय नेता है जयपुर हिट एंड रन केस का आरोपी ड्राइवर उस्मान, महेश जोशी को मानता है आदर्श