Rajasthan: अजमेर दरगाह में मंदिर होने का बयान देने वाले सिमरन गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप

अजमेर की दरगाह में हिंदू मंदिर होने के बयान के बाद दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी नसरुद्दीन चिश्ती ने भी अजमेर पुलिस को शिकायत दी है. उन्होंने शिकायत में मांग की है कि धार्मिक उन्माद, धार्मिक भावनाएं और हेट स्पीच से दोनों समुदाय के लोगों को भड़काने का कार्य किया जा रहा है. ऐसे लोगों पर निष्पक्ष जांच कर नियम अनुसार कार्रवाई की जाए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अजमेर दरगाह

Ajmer Dargah is claimed to be a Temple: विश्व विख्यात ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह (Dargah Khwaja Garib Nawaz) में कथित तौर पर हिंदू मंदिर होने के बयानों से मुस्लिम समाज के अलग-अलग संगठन काफी नाराज नजर आ रहे हैं. इस मामले में अलग-अलग मुस्लिम संगठन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर, दरगाह के विषय में धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की गई. राजस्थान शेख अब्बासी (भिश्ती) अल्पसंख्यक महासभा अजमेर के संगठन अध्यक्ष शकील अब्बासी द्वारा हिंदू सकल दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता द्वारा दी गई बयान के वीडियो की क्लिपिंग और पेन ड्राइव जिला कलेक्टर को पत्र के साथ सौंपी है. 

'सिमरन गुप्ता के बयानों समाज में वैमन्यस्यता फैलेगी' 

संगठन अध्यक्ष शकील अब्बासी ने कहा कि सिमरन गुप्ता और पंकज द्वारा प्रेस को एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें सिमरन गुप्ता ने मुस्लिम धार्मिक भावनाएं आहत की हैं और उनके द्वारा मुस्लिम और हिंदू धर्म के लोगों के बीच सोहार्द खराब करने का कार्य किया है. जिससे दो समुदायों के बीच शत्रुता पैदा करने का कृत्य भी किया गया है.

Advertisement

दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी नसरुद्दीन चिश्ती ने भी की शिकायत

अजमेर की दरगाह में हिंदू मंदिर होने के बयान के बाद दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी नसरुद्दीन चिश्ती ने भी अजमेर पुलिस को शिकायत दी है. उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब के बारे में अर्नगल टिप्पणी से आहत हैं. उन्होंने शिकायत में मांग की है कि धार्मिक उन्माद, धार्मिक भावनाएं और हेट स्पीच से दोनों समुदाय के लोगों को भड़काने का कार्य किया जा रहा है. ऐसे लोगों पर निष्पक्ष जांच कर नियम अनुसार कार्रवाई की जाए. 

Advertisement

मुस्लिम संगठनों की बैठक में भड़काऊ बयानों पर की निंदा

अंजुमन सैयद जादगान की बैठक में धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले बयान देने वाले सिमरन गुप्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई. अंजुमन की ओर से जिला कलेक्टर को पत्र भेजा गया है. जिसमें कहा गया है कि आरोपियों पर अंकुश लगाया जाना चाहिए . इस मामले में तालिम रूहानियत कमेटी अंदरकोट के अध्यक्ष एस एम अकबर ने भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- बेणेश्वर मुख्य मेला आज, धाम पर उमड़ा श्रद्धा का ज्वार, त्रिवेणी संगम में लोग लगा रहे आस्था की डुबकी