Ashok Gehlot: कांग्रेस ने रामचंद्र चौधरी को अजमेर से टिकट दिया है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जनसभा किया. अशोक गहलोत ने बीजेपी के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में बताया गया है कि नरेगा श्रमिकों के भुगतान को बढ़ाया जाएगा जो की पूर्व कांग्रेस की सरकार ने पहले ही बढ़ा दिया था. उन्होंने कहा कि ऐसे तमाम घोषणा भाजपा कर रही है, जो एकमात्र जुमला है. जैसे पहले मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. हर व्यक्ति के खाते में 15 लख रुपए आएंगे बेरोजगारी खत्म होगी यह सभी जुमले बोलकर बीजेपी सत्ता में आई, लेकिन अब इस बार चौंकाने वाले परिणाम देश में आएंगे.
भारत में कांग्रेस पार्टी का बड़ा योगदान।
अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का भारत देश में बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि देश के लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी शहीद हो गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी में वाशिंग मशीन लगी है, जो दूध से धुलकर बाहर निकलता है.
2 मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि 2 मुख्यमंत्री जेल में बैठे हैं. इस प्रकरण में अमेरिका और जर्मनी ने भी टिप्पणी की है. यहां की केंद्र सरकार ने चुने हुए संवैधानिक पद पर बैठे लोगों को जेल में डाल दिया गया है.
कांग्रेस के खाते बंद कर दिए
कांग्रेस का खाता बंद करने पर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि अगर किसी व्यापारी का खाता बंद हो जाए तो क्या वह व्यापार कर सकता है. यहां तक की संयुक्त राष्ट्र संघ ने यह कहा कि भारत में लोकतंत्र नहीं बचा, जिस पार्टी के नेताओं ने देश की आजादी के लिए इतना बड़ा योगदान दिया हो, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी शहीद हो गए, ऐसी पार्टी का खाता बंद कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार में पेपर लीक पर एक्शन के बदले मीडिया मैनेज के लिए कहा गया... पूर्व CM के करीबी ने खोली पोल