पूर्व सीएम गहलोत का BJP पर तंज, कहा- ऑपरेशन सिंदूर में नहीं मिला किसी का साथ; फेल हुई डबल इंजन सरकार

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने डबल इंजन सरकार की नाकामी, चुनाव आयोग की निष्पक्षता और संस्थाओं पर दबाव की आलोचना की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूर्व सीएम अशोक गहलोत.

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर सागवाड़ा पहुंचे. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. गहलोत अतिशय क्षेत्र योगिंद्र गिरी गए जहां उन्होंने एआईसीसी सदस्य दिनेश खोड़निया की माता जी की विनयांजलि सभा में हिस्सा लिया. इस दौरान पूर्व मंत्री रामपाल जाट, अर्जुन बामणिया, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा सहित कई बड़े कांग्रेस नेता मौजूद रहे. 

केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल

मीडिया से बातचीत में गहलोत ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत को किसी देश का साथ नहीं मिला. चीन ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया जबकि अमेरिका और रूस ने भी भारत का साथ नहीं दिया. गहलोत ने कहा कि सरकार को अपनी विदेश नीति पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. 

‘डबल इंजन' सरकार को बताया नाकाम

गहलोत ने केंद्र और राजस्थान की बीजेपी सरकार को ‘डबल इंजन' के नारे को खोखला करार दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. चोरी, लूट और डकैती की घटनाएं बढ़ रही हैं लेकिन सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. ब्यूरोक्रेसी हावी है और भ्रष्टाचार चरम पर है.

निष्पक्ष चुनाव पर उठाए सवाल

पूर्व सीएम ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि वोट चोरी की शिकायतें सामने आ रही हैं जिससे जनता में गुस्सा है. गहलोत ने कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करना चाहिए. 

Advertisement

संस्थाओं पर दबाव का आरोप

गहलोत ने कहा कि ईडी, सीबीआई और न्यायपालिका जैसी संस्थाएं दबाव में हैं जिससे लोग डरे हुए हैं. उन्होंने सरकार से विपक्ष की आलोचना को स्वीकार करने और हालात सुधारने की अपील की. गहलोत ने कहा कि प्रदेश में आम लोग परेशान हैं. सरकार को जनता की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- 100 करोड़ के साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, बैंक मैनेजर ने साथियों के साथ मिलकर बनाए फर्जी अकाउंट; 10 गिरफ्तार

Advertisement