Rajasthan Elections: प्रदेश में कल 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. सुबह 7 बजे से शाम 6 तक वोट डाले जाएंगे. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री और झालरापाटन विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी वसुंधरा राजे ने मतदान से एक दिन पहले आज झालावाड़ के मंदिरों में देव दर्शन किए. इस दौरान वसुंधरा राजे ने शहर के कई मंदिरों में मत्था टेक कर भगवान से अपनी जीत के लिए भी कामना की. इस दौरान शहर के बाजारों से गुजरते हुए वसुंधरा राजे का कई जगह स्वागत अभिनंदन किया गया.
पूर्व सीएम का झालरापाटन से भाजपा प्रत्याशी वसुंधरा राजे मतदान के एक दिन पहले झालावाड़ शहर के दौरे पर निकाली, इस दौरान उन्होंने शहर में कई स्थानों पर भाजपा नेताओं पदाधिकारी के घरों पर पहुंचकर मुलाकात भी की. वसुंधरा राजे ने इस दौरान शहर के धोकडे के बालाजी, गढ गणेश जी,मंगलपुरा गणेश मंदिर, खेजड़ी के बालाजी मंदिर समेत मंदिरों में दर्शन कर पूजा अर्चना की.
राजे के साथ इस दौरान उनके बेटे हुए झालावाड़ से सांसद दुष्यंत सिंह,पूर्व विधायक अनिल जैन मौजूद रहे. वसुंधरा राजे का आज शाम तक भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं से मिलने का सिलसिला जारी रहेगा. इसके बाद वे कल झालावाड़ के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन के मतदान केंद्र पर अपना मतदान करेगी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान को 'जादू की झप्पी' देते नजर आ रहे CM गहलोत, चुनाव से पहले बदली DP