
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार 25 नवंबर को मतदान होना है. प्रदेश में मतदान से पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपना डीपी चेंज किया है. सीएम गहलोत नए डीपी में राजस्थान को जादू की झप्पी देते नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत की डीपी वाली नई तस्वीर पर 'दिल है राजस्थानी'लिखा है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
इस तस्वीर में राजस्थान के नक्शे को सीएम गहलोत जादू की झप्पी देते नजर आ रहे हैं. पीछे राजस्थान का प्रतीक ऊंट और शाही महल बने हैं. तस्वीर पर दिल है राजस्थानी लिखा है. तस्वीर के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान से बेपनाह मोहब्बत हैं.
मालूम हो कि गुरुवार को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का शोर थम गया. जिसके बाद से प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेनिंग में जुटे हैं. दूसरी ओर बड़े नेता सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीकों से वोटरों को लुभाने की कोशिश में जुटे हैं. इसी बीच गहलोत ने भी अपना डीपी चेंज करते हुए राजस्थान के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की है.
क्योंकि दिल है राजस्थानी!#NewProfilePic pic.twitter.com/IuY1viL1nn
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 24, 2023
खबर लिखे जाने तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नई डीपी को एक घंटे में 6 हजार लाइक, 1100 रिपोस्ट और 200 रिप्लाई मिल चुके थे. रिप्लाई में कई लोगों ने सीएम गहलोत की तारीफ की तो कई ने आलोचना भी की है.
दिल में तो है राजस्थान लेकिन
— सतीश पांडेय 🇮🇳( सनातन धर्म की जय हो ) (@SATISH09990) November 24, 2023
लूटने के लिए
कन्हैया लाल जैसे लोगो की हत्या के लिए
पूरे देश में रेप कांड में 1 नंबर आने के लिए
हिंदु भाईयो की हत्या के लिए
पेपर लीक करवाने के लिए
राजस्थान ने सर तन से जुदा नारे लगवाने के लिए
मैं जितना लिखूं उतना कम है तुमने जो कर्म काण्ड किया है
सतीश पांडेय नामक एक यूजर ने लिखा कि दिल में तो है राजस्थान लेकिन, लूटने के लिए. कन्हैया लाल जैसे लोगों की हत्या के लिए. पूरे देश में रेप कांड में 1 नंबर आने के लिए. हिंदू भाइयों की हत्या के लिए. पेपर लीक करवाने के लिए. राजस्थान ने सर तन से जुदा नारे लगवाने के लिए. मैं जितना लिखूं उतना कम है तुमने जो कर्म काण्ड किया है.
असली मायने पहली बार आपने अच्छी तरह से इलेक्शन लड़ा है जरुर जीतोगे सर जी
— नील सत्यार्थी (@nee_l1978) November 24, 2023
नील सत्यार्थी नामक एक यूजर ने लिखा असली मायने पहली बार आपने अच्छी तरह से इलेक्शन लड़ा है जरुर जीतोगे सर जी. अंगद सैनी नामक एक यूजर ने लिखा कि राजस्थान की शान है गहलोत जी.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में मतदान की सभी तैयारियां पूरी, कल 51890 बूथों पर 5.26 करोड़ से ज्यादा वोटर करेंगे मतदान