विज्ञापन
Story ProgressBack

राजस्थान में मतदान की सभी तैयारियां पूरी, कल 51890 बूथों पर 5.26 करोड़ से ज्यादा वोटर करेंगे 1863 उम्मीदवारों का फैसला

राजस्थान में मतदान की सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. वोटिंग शनिवार सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी. शुक्रवार शाम राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जयपुर में प्रेस कॉफ्रेंस कर उक्त जानकारी दी.

Read Time: 5 min
राजस्थान में मतदान की सभी तैयारियां पूरी, कल 51890 बूथों पर 5.26 करोड़ से ज्यादा वोटर करेंगे 1863 उम्मीदवारों का फैसला
राजस्थान में चुनाव के लिए ईवीएम और वीवीपैट लेकर मतदान केंद्रों की ओर रवाना होती महिला मतदान कर्मी.

Rajasthan Assembly Election 2023 Voting: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शनिवार को प्रदेश की सभी 199 सीटों पर मतदान होगा. मतदान की सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी. शुक्रवार शाम राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जयपुर में प्रेस कॉफ्रेंस कर मतदान की सभी तैयारियों को पूरा कर लिए जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि शनिवार को राज्य की 199 सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए कुल 51890 बूथ बनाए गए हैं. 

राजस्थान में कुल वोटर 5,26,90,146 हैं. जो चुनाव में खड़े 1883 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल ईवीएम में बंद करेंगे. इस बार राजस्थान में 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 के युवा मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नव मतदाता शामिल हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में कुल 26,393 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग करवाई जाएगी. जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी की जाएगी। प्रदेशभर में 65,277 बैलट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनें रिजर्व सहित मतदान कार्य में उपयोग ली जाएंगी.

राजसमंद में ईवीएम लेने के लिए जिलास्तरीय सेंटर पर जुटी मतदानकर्मियों की भीड़.

राजसमंद में ईवीएम लेने के लिए जिलास्तरीय सेंटर पर जुटी मतदानकर्मियों की भीड़.

6,287 माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 6,287 माइक्रो आब्जर्वर और 6247 सेक्टर अधिकारी मय रिजर्व नियुक्त किए गए हैं जो मतदान दलों से सतत समन्वय बनाकर किसी भी प्रकार की परेशानी का तत्काल निराकरण करेंगे. सभी सेक्टर अधिकारियों को एक-एक अतिरिक्त ईवीएम मशीन भी दी जाएगी. जो ईवीएम संबंधी खराबी की सूचना होने पर सुधार एवं रिप्लेसमेंट की कार्यवाही करेंगे.

ईवीएम संबंधी खराबी के त्वरित निराकरण के लिए हर विधानसभा में दो-दो बेल के इंजीनियर भी मौजूद रहेंगे जो सूचना प्राप्त होने पर शीघ्र केन्द्रों पर पहुंचेंगे. बेल इंजीनियर के पास भी एक-एक अतिरिक्त ईवीएम मशीन रहेगी. 


निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2,74,846 मतदान कर्मी मतदान सम्पन्न कराएंगे. 7960 महिला मतदानकर्मी महिला प्रबन्धित मतदान केन्द्रों पर एवं 796 दिव्यांग मतदान कार्मिक दिव्यांग प्रबन्धित मतदान केन्द्रों पर कमान संभालेंगे. सभी मतदान बूथों पर मतदान हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ लेते हुए वहां आने वाले दिव्यांगजन एवं 80 वर्ष की आयु के वरिष्ठ मतदाता अपना मत बिना किसी असुविधा के डाल सकते हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए कुल 1,02,290 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. कुल 69,114 पुलिस कर्मी, 32,876 राजस्थान होमगार्ड, फोरेस्ट गार्ड एवं आरएसी जवानों का बल तैनात किया गया है एवं CAPF की 700 कंपनिंयां तैनात की गयी है.

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मतदान दिवस पर सघन जांच एवं निगरानी के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3 फ्लाइंग स्क्वॉड, 3 एसएसटी दल तैनात रहेंगे. व्यय संवेदनशील मतदान केन्द्रों में एक-एक अतिरिक्त एफएस और एसएसटी की तैनाती मतदान दिवस पर की जाएगी.

सभी बूथों पर कम से कम तीन क्यूआरटी रहेगी तैनात
प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कम से कम तीन क्यूआरटी की उपलब्धता रहेगी. गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब राज्यों से लगती 4850 किलोमीटर लम्बी अंतरराज्यीय सीमा पर बने चेकपोस्ट पर बाहरी अवांछित व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के उद्देश्य से सीलिंग और चेकिंग की कार्रवाई की जाएगी.

मतदान के दिन सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान के लिये जिला स्तर व विधानसभा स्तर पर कम्यूनिकेशन टीम बनाई गई है. इस टीम में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों के पहुंचने की जानकारी, मॉकपोल होने की जानकारी, उसके बाद मतदान शुरू होने, मतदान का प्रतिशत जैसी जानकारियां मतदान केन्द्रों पर नियुक्त कर्मचारियों से चर्चा कर संकलित करेंगे।

मतदान के लिए 41,224 वाहन अधिग्रहित

मतदान के लिए कुल 41,224 बड़े तथा छोटे वाहनों का अधिग्रहण किया गया है, जिससे मतदान दल, सुरक्षा कर्मी, ईवीएम मशीन तथा सेक्टर ऑफिसर के आने-जाने में सुगमता रहे। पुलिस बल तथा मतदान दलों के लिए 17,617 वाहन,  सेक्टर ऑफिसर के लिए 20,844 छोटे यात्री वाहन, एवं ईवीएम मशीन के लाने ले जाने के लिए 2470 ट्रक/मिनी ट्रक अधिग्रहित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें - राजस्थान चुनाव के लिए थमा प्रचार का शोर, अंतिम दिन मोदी, शाह, गहलोत सहित सभी बड़े नेताओं ने झोंकी ताकत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close