कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की मौत मामले में नया विवाद, बेटी ने दादा और बुआ पर लगाया मारपीट का आरोप

पूर्व विधायक विवेक धाखड़ (Vivek Dhakar) की मौत के मामले में नया विवाद सामने आ गया है. विवेक की बेटी ने अपने दादा और बुआ पर मारपीट करके घर से बाहर निकलने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विवेक धाकड़ मौत मामले में नया विवाद

Vivek Dhakar Suicide News: राजस्थान के मांडलगढ़ से पूर्व विधायक विवेक धाखड़ (Vivek Dhakar) की मौत के मामले में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पूर्व विधायक की मौत के एक महीने बाद आज नया विवाद खड़ा हो गया. विवेक धाकड़ की 15 साल की बेटी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने अपने दादा और बुआ पर मारपीट का आरोप लगाया. देर शाम को पूर्व विधायक धाकड़ की बेटी अवनी व अपनी मां पद्मिनी धाकड़ के साथ एसपी ऑफिस पहुंची.

पति के मौत की निष्पक्ष जांच की मांग

अपनी सुरक्षा की मांग करने के साथ ही पद्मिनी धाकड़ ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की 4 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उनका शव घर में ही मिला और हाथ के नस कटे थे. इसके बाद पूर्व विधायक की बेटी और पत्नी के वीडियो और बवाल मचा दिया. पत्नी पद्मिनी ने अपने ससुर कन्हैया लाल व दो नंनद पर मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने विवेक धाकड़ की मौत मामले में जांच भी प्रभावित करने के आरोप लगाए है. 

Advertisement

ससुर पर लगाया मारपीट का आरोप

पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की पत्नी पद्मिनी का कहना है कि लगभग एक माह पूर्व मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की संदिग्ध मौत के मामले मुझ पर पुलिस को सही जानकारी नहीं देने का दबाव बनाया. कुछ नेताओं का इनको सपोर्ट मिला हुआ है, जिनके दबाव में यह जांच प्रभावित करना चाहते हैं. मैं मामले में निष्पक्ष जांच चाहती हूं. इसलिए शायद मुझे मेरे ससुर ने कल मेरे कमरे में आकर मारपीट की और गाली गलौज करके कहा कि तू घर से निकल जा.

Advertisement

पत्नी ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है विधायक सुरेश धाकड़ पुलिस अधिकारियों को फोन कर रहे हैं. हमारे झगड़े के बाद नेता राजकुमार आंचलिया व प्रशांत मेवाड़ा भी पुलिस थाने में दिखे थे. पूरे मामले में मैं निष्पक्ष जांच करवाना चाहती हूं. मेरे पति को न्याय मिलना चाहिए.

Advertisement

पुलिस का क्या कहना?

पूर्व विधायक धाकड़ की बेटी अवनी ने दादा कन्हैयालाल धाकड़ पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. अवनी ने कहा कि मैं आज एसपी ऑफिस इसलिए आई हूं कि मेरे मृत पिता को न्याय मिल सके. मेरे दादू ने रात में परिजनों के साथ मिलकर हमको परेशान करके घर से निकाल दिया. मामले को लेकर भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि एक पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने पंखे पर लटक कर आत्महत्या की थी. हमने उस समय मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. 

रविवार को उनके घर पर आपस में कहासुनी हो गई थी. हम मौके पर पहुंचे और उनको समझा दिया था. अभी तक हमारे पास कोई रिपोर्ट नहीं आई है. अगर रिपोर्ट आएगी तो हम रिपोर्ट दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे. वहीं, वायरल वीडियो कि हम जांच कर रहे हैं, जहां पोती अपने दादा पर आरोप लगा रही हैं. उसकी भी हम जांच कर नियमानुसार कारवाई करेंगे.

यह भी पढे़ं- Re-Poll in Barmer: बाड़मेर में लोकसभा चुनाव के लिए फिर होगा मतदान, ECI ने घोषित की नई तारीख