
Rajasthan News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की तारीफ की. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'मैं पिछले एक सप्ताह से राजस्थान में हूं. मैंने यहां देखा कि बहुत ही बढ़िया नई-नई सड़कें (Rajasthan Roads) बनाई गई हैं. जिस तरह से परिवहन मंत्री ने सड़कों का जाल बिछाया है, वह बहुत ही काबिले तारीफ है. अन्य नेताओं को भी इससे सीख लेनी चाहिए.'
मैं पिछले एक सप्ताह से राजस्थान में हूं, मैंने यहां देखा की बहुत ही बढ़िया नई नई सडके बनाई गई है।
— Satyapal Malik (@SatyapalMalik6) April 16, 2025
जिस तरह से परिवहन मंत्री श्री @nitin_gadkari जी ने सड़कों का जाल बिछाया वह बहुत ही काबिले तारीफ है अन्य नेताओं को भी इसी तरह काम करना चाहिए - सत्यपाल मलिक (पूर्व गवर्नर)… pic.twitter.com/TkwG3GRrHB
नितिन गडकरी से मिली थीं दिया कुमारी
पिछले महीने राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी नितिन गडकरी ने मुलाकात की थी, जिसके बाद केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिले में नेशनल हाईवे-70 और नेशनल हाईवे-11 के मौजूदा कनेक्शन को मजबूत और चौड़ा करने का ऐलान कर दिया था. साथ ही नेशनल हाईवे-11 के म्याजलार-जैसलमेर खंड और मुनाबाव-तनोट के सुंदरा-म्याजलर-अंबासिंह की ढाणी रोड भाग से पक्की सड़क के साथ 2-लेन का मजबूत और चौड़ीकरण करने के लिए 1237.71 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई थी.
5000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं
मीटिंग के बाद उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि अगले वर्ष राजस्थान के लिए 5,000 करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाएं वार्षिक योजना में शामिल की जाएंगी. इनमें जयपुर, जोधपुर और उदयपुर रिंग रोड जैसी प्रमुख परियोजनाओं की डीपीआर अगले महीने तैयार हो जाएगी. इसके साथ ही, राजस्थान को सीआरआईएफ योजना के तहत 1,500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि भी मिलेगी. इन परियोजनाओं से न केवल क्षेत्रीय संपर्क मजबूत होगा, बल्कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में विकास को बढ़ावा मिलेगा. स्थानीय पर्यटन और व्यापार के लिए ये कदम अहम साबित होंगे.
'टूरिज्म के लिए रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर जरूरी'
इससे पहले 10 दिसंबर को जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में नितिन गडकरी ने कहा था, 'राजस्थान में बेहतर टूरिज्म के लिए रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर महत्वपूर्ण है. इसी सोच के तहत, 6500 करोड़ रुपये के निवेश से 110 किलोमीटर लंबे उत्तरी जयपुर रिंग रोड को मंजूरी दी गई है. सड़कों के बनने के बाद जमीन की कीमत 5 गुना बढ़ गई. मैंने राजस्थान सरकार से पहले अनुरोध किया था. आप जयपुर विकास प्राधिकरण के साथ वहां एक नया जयपुर बनाएं. एक और अच्छी योजना है. विकसित भूमि का 40 प्रतिशत हिस्सा किसानों को दें. उन्हें भी बहुत पैसा मिलेगा.'
जल्द पूरा हो जाएगा ये काम
उस वक्त गडकरी ने बताया था कि 6,800 करोड़ रुपये की लागत से कोटपुतली से आगरा तक अत्याधुनिक एक्सप्रेसवे का काम सितंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा. गडकरी ने कहा था कि 12,000 करोड़ रुपये लागत वाले जयपुर, किशनगढ़, जोधपुर से अमृतसर तक अत्याधुनिक हाईवे के लिए हम डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर रहे हैं. बहुत जल्द इसका काम शुरू कर दिया जाएगा.
बेहतर रोड कनेक्टिविटी के लिए राज्य सरकार के फैसले:-- 2,750 KM से अधिक लंबे 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाने का बजट में ऐलान, जिनकी लागत लगभग 60,000 करोड़ रुपये होगी.
- 21,000 KM लंबी नई सड़कें बनाने के लिए बजट में 6000 करोड़ रुपये का ऐलान.
- प्रदेश के 15 शहरों में रिंग रोड बनाने की योजना का बजट में ऐलान, जिससे ट्रैफिक की समस्या कम होगी.
ये भी पढ़ें:- विधानसभा में पारित 4 विधेयकों को राज्यपाल की मंजूरी, लोकतंत्र सेनानियों को मिलेगी 20 हजार पेंशन
ये VIDEO भी देखें