बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रही जयपुर यूनिवर्सिटी की पहली महिला छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभा चौधरी ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी छोड़कर परिवार सहित भाजपा का दामन थाम लिया है. प्रभा चौधरी के भाजपा में शामिल होने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, जिसने क्षेत्र की राजनीति में बड़ी हलचल पैदा कर दी है.
लोकसभा चुनाव 2024 में प्रभात चौधरी बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट की दावेदारी कर रही थी, लेकिन पार्टी ने कुछ समय पहले हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से टूटकर कांग्रेस में आए उम्मेदाराम बेनीवाल उम्मीदवार बना दिया है, जिसके बाद से प्रभा चौधरी और उनका परिवार कांग्रेस से नाराज चल रहा था.
बाड़मेर जैसलमेर की राजनीति में बड़ा राज्य नैतिक वर्चस्व रखने वाले परिवार का कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के चलते क्षेत्र की राजनीति में बड़े राजनीतिक उलटफेर संकेत मिल रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि प्रभा चौधरी व उनके परिवार के भाजपा में आने से पार्टी क्या फायदा होता है, लेकिन कांग्रेस को इसका खामियाजा तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Analysis: लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार को नहीं, इस फैक्टर पर वोट करेंगे मतदाता!
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)