Rajasthan: चार पुल‍िसकर्म‍ियों ने युवक को क‍िडनैप करके लूटी थी क्रिप्‍टो करेंसी, अब चारों पर ग‍िरी गाज

Rajasthan: चारों पुल‍िसकर्म‍ियों को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है. ट्रेनी IPS हेमंत कलाल मामले की जांच कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.

Rajasthan: जोधपुर में युवक को क‍िडनैप करके लूटपाट करने वाले चार पुल‍िसकर्म‍ियों को सस्‍पेंड कर द‍िया गया है. डीसीपी आलोक श्रीवास्‍तव ने कार्रवाई की. जोधपुर के माता के थान पुल‍िस स्‍टेशन में तैनात कांस्‍टेबल नृसिंग राम, राकेश पूनियां, लादूराम और जगमाल राम को न‍िलंब‍ित क‍िया गया है. डीसीपी आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि इस मामले में एक अन्य जिले के पुलिसकर्मी के शामिल होने की भी बात सामने आ रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार पुलिस कर्मियों को कोर्ट में पेश कर 7 दिन का डिमांड मांगा जाएगा.

किडनैप करके की थी लूटपाट 

रामदेव नगर बनाड रोड के रहने वाले द‍िलीप गौड़ ने महामंद‍िर थाने में चारों पुल‍िसकर्मियों पर अपहरण और लूटपाट का मुकदमा दर्ज कराया था. द‍िलीप ने पुलिस को बुधवार रात को दी गई तहरीर में बताया कि 14 जुलाई को उनके साथ घटना हुई थी. वह अपने मित्र रमेश शर्मा के साथ शॉपिंग के लिए मानजी का हत्था पावटा स्थित रिलायंस ट्रेंड्स गए थे.

Advertisement

चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.

किडनैप करके पुलिस स्टेशन ले गए   

दिलीप ने बताया कि पार्क‍िंग में सफेद ब्रेजा गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी आए और उनकी कार में बैठ गए. कांस्‍टेबल जगमाल ने पूछताछ के ल‍िए द‍िलीप गौड़ को कार से नीचे उतारकर पीछे की सीट पर बैठा द‍िया. ड्राइव‍िंग सीट पर बैठकर पुल‍िसकर्मी जगमाल ने कहा क‍ि आपका अपहरण हो गया. इसके बाद उसे माता का थान पुल‍िस स्‍टेशन ले गए. उनसे एक लाख रुपए कैश ल‍िए. पत्‍नी के एटीएम कार्ड से एक लाख रुपए न‍िकलवा ल‍िए और क्रिप्‍टोकरेंसी ट्रांसफर करा ल‍िए. आईफोन भी छीन ल‍िया.

Advertisement

पुलिसकर्मी राकेश पर धमकी देने का आरोप  

पुल‍िसकर्मी राकेश पर भी धमकी देने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया. उन्होंने संबंध‍ित पुल‍िसकर्म‍ियों के खिलाफ सख्‍त कानूनी कार्रवाई करने और उनसे वसूली गई राश‍ि और क्रिप्‍टोकरेंसी बरामद कर वापस द‍िलाने की मांग की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "राठौड़ साहब आपने अटल जी का भी अपमान क‍िया", भील प्रदेश की मांग करने वाले रोत बोले- असंसदीय शब्दों पर मुझे घोर आपत्ति