विज्ञापन

Rajasthan: चार पुल‍िसकर्म‍ियों ने युवक को क‍िडनैप करके लूटी थी क्रिप्‍टो करेंसी, अब चारों पर ग‍िरी गाज

Rajasthan: चारों पुल‍िसकर्म‍ियों को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है. ट्रेनी IPS हेमंत कलाल मामले की जांच कर रहे हैं.

Rajasthan: चार पुल‍िसकर्म‍ियों ने युवक को क‍िडनैप करके लूटी थी क्रिप्‍टो करेंसी, अब चारों पर ग‍िरी गाज
डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.

Rajasthan: जोधपुर में युवक को क‍िडनैप करके लूटपाट करने वाले चार पुल‍िसकर्म‍ियों को सस्‍पेंड कर द‍िया गया है. डीसीपी आलोक श्रीवास्‍तव ने कार्रवाई की. जोधपुर के माता के थान पुल‍िस स्‍टेशन में तैनात कांस्‍टेबल नृसिंग राम, राकेश पूनियां, लादूराम और जगमाल राम को न‍िलंब‍ित क‍िया गया है. डीसीपी आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि इस मामले में एक अन्य जिले के पुलिसकर्मी के शामिल होने की भी बात सामने आ रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार पुलिस कर्मियों को कोर्ट में पेश कर 7 दिन का डिमांड मांगा जाएगा.

किडनैप करके की थी लूटपाट 

रामदेव नगर बनाड रोड के रहने वाले द‍िलीप गौड़ ने महामंद‍िर थाने में चारों पुल‍िसकर्मियों पर अपहरण और लूटपाट का मुकदमा दर्ज कराया था. द‍िलीप ने पुलिस को बुधवार रात को दी गई तहरीर में बताया कि 14 जुलाई को उनके साथ घटना हुई थी. वह अपने मित्र रमेश शर्मा के साथ शॉपिंग के लिए मानजी का हत्था पावटा स्थित रिलायंस ट्रेंड्स गए थे.

चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.

चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.

किडनैप करके पुलिस स्टेशन ले गए   

दिलीप ने बताया कि पार्क‍िंग में सफेद ब्रेजा गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी आए और उनकी कार में बैठ गए. कांस्‍टेबल जगमाल ने पूछताछ के ल‍िए द‍िलीप गौड़ को कार से नीचे उतारकर पीछे की सीट पर बैठा द‍िया. ड्राइव‍िंग सीट पर बैठकर पुल‍िसकर्मी जगमाल ने कहा क‍ि आपका अपहरण हो गया. इसके बाद उसे माता का थान पुल‍िस स्‍टेशन ले गए. उनसे एक लाख रुपए कैश ल‍िए. पत्‍नी के एटीएम कार्ड से एक लाख रुपए न‍िकलवा ल‍िए और क्रिप्‍टोकरेंसी ट्रांसफर करा ल‍िए. आईफोन भी छीन ल‍िया.

पुलिसकर्मी राकेश पर धमकी देने का आरोप  

पुल‍िसकर्मी राकेश पर भी धमकी देने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया. उन्होंने संबंध‍ित पुल‍िसकर्म‍ियों के खिलाफ सख्‍त कानूनी कार्रवाई करने और उनसे वसूली गई राश‍ि और क्रिप्‍टोकरेंसी बरामद कर वापस द‍िलाने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें: "राठौड़ साहब आपने अटल जी का भी अपमान क‍िया", भील प्रदेश की मांग करने वाले रोत बोले- असंसदीय शब्दों पर मुझे घोर आपत्ति

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close