एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर हो रही थी ठगी, चार शातिरों पर 13 राज्यों में ठगी के 41 मामले दर्ज

डूंगरपुर जिले की आसपुर और दोवडा थाना पुलिस ने एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर चार ठगों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ऑनलाइन ठगी के शातिर.

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की आसपुर और दोवडा थाना पुलिस ने एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर चार ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लड़कियां उपलब्ध करवाने का झांसा देकर करीब 13 राज्यों में ऑनलाइन ठगी के 41 प्रकरण दर्ज है.

ठगी के मामले की बड़ी कार्रवाई

डूंगरपुर जिले के एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर डूंगरपुर जिले की आसपुर थाना पुलिस और दोवडा थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

उन्होंने बताया कि मुखबिर के जरिये मिली सूचना पर आसपुर थाना पुलिस ने बड़ोदा निवासी रवीन उर्फ़ रवि पुत्र केवलजी पाटीदार, सकानी निवासी मणिलाल पुत्र रूपेंग पाटीदार को गिरफ्तार किया है.

लड़कियां उपलब्ध करवाने को लेकर करते थे ऑनलाइन ठगी

वही दोवडा थाना पुलिस ने लोकिया बनकोडा निवासी दीपक पुत्र भराजी पाटीदार और इन्दोडा निवासी लोकेश पुत्र भेमजी पाटीदार को गिरफ्तार किया है. वही उनके मोबाइल भी जब्त किये है. एसपी कुंदन कवरिया ने बताया की आरोपी वेबसाइट के जरिये एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को लड़कियां उपलब्ध करवाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते थे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः हिजाब विवाद पर बालमुकुंद आचार्य ने दी सफाई, कहा- 'मैंने तो स्कूल से ड्रेस के बारे में पूछा था'

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में ऑनलाइन ठगी के करीब 41 मामले दर्ज है. इधर ठगी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी को कर्नाटक पुलिस अपने साथ ले गई है. वही एक आरोपी को कोर्ट ने जमानत दे दी है. इधर दो आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पहले वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री का किया था स्वागत, अब पीएम मोदी और सीएम भजन लाल के लिए कही बड़ी बात

Topics mentioned in this article