DRDO में नौकरी के नाम पर 92 लाख की ठगी,डायरेक्टर का रिश्तेदार बन देता था झांसा

राजस्थान में युवाओं को नौकरी में झांसा देने कर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. केस में राजधानी के संजय सर्किल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaipur Crime News

Jaipur Crime News: राजस्थान में युवाओं को नौकरी में झांसा देने कर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. केस में राजधानी के संजय सर्किल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में नौकरी दिलाने के बहाने 92 लाख की धोखाधड़ी के मामले में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पहले ही दो अन्य आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

आरोपी एक साल से चल रहा था फरार 

मामले में पकड़े गए आरोपी की पहचान दौसा निवासी बाबूलाल शर्मा के रुप में हुई है, जो पिछले एक साल से फरार चल रहा था और जयपुर के किशनपोल बाजार में किराए पर रह रहा था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस  पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को अपने झांसे में लेते थे.

खुद को बताता था  DRDO के डायरेक्टर का रिश्तेदार

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में  जानकारी दी  कि वह खुद को DRDO के डायरेक्टर का रिश्तेदार बताकर उन युवाओं को नौकरी दिलवाने का वादा करते थे. जो नौकरी तलाश में भटक रहे होते है.  इस तरह वे कई बेरोजगार युवकों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके थे. जिसमें उसके दो साथी भी शामिल है. 

आगे की जांच में जुटी पुलिस

इस दोनों  को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें; Rajasthan SI Exam 2021 Cancelled LIVE Updates: 'लिख कर ले लो..सरकार हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देगी', SI भर्ती परीक्षा रद्द होने पर बोले डोटासरा

यह भी पढ़ें;  Rajasthan SI Recruitment 2021 Cancelled: 'पूर्व CM की नाक के नीचे हुआ था खेल', SI भर्ती रद्द होने पर लोकेश शर्मा बोले- 'बड़े मगरमच्छ भी अंजाम तक पहुंचेंगे'

Advertisement