Jharkhand Maharashtra Assembly Elections 2024: केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र जोधपुर में थे. वो जोधपुर आईआईटी के दीक्षांत समारोह के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल के नव-आरक्षकों के दीक्षान्त समारोह में भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा की तरह ही झारखंड और महाराष्ट्र में भी बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी.
झारखंड और महाराष्ट्र में होगी भाजपा की जीत
सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर के प्रशिक्षु 740 नवआरक्षकों की दीक्षांत परेड कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से रूबरू हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, हरियाणा चुनाव में सभी विपक्षी पार्टियों ने ऐसा नेरेटिव बनाया कि कांग्रेस जीत रही है, लेकिन डबल इंजन की सरकार का प्रभाव यह हुआ कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ ऐतिहासिक सरकार बनाने में सफल हुई. उन्होंने कहा, मैं दावे साथ कह सकता हूं कि झारखंड और महाराष्ट्र में भी बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी.
राजस्थान उपचुनाव में हम एक से अनेक होने जा रहे हैंः शेखावत
राजस्थान उपचुनाव को लेकर शेखावत ने कहा, जिन 7 सीटों पर उप चुनाव हो रहा है, इनमें बीजेपी की एक सीट है, लेकिन मैं जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि हम एक से अनेक होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, यहां हमारी सनातन धर्म की भी एक से अनेक होने की परम्परा है. इस उपचुनाव के बाद सनातन धर्म की परम्परा के अनुरूप बीजेपी का कुनबा विशाल और समृद्ध होने वाला है.
आतंकियों को लगाया जा रहा ठिकाने
शेखावत ने कहा कि सरकार आतंकियों के खिलाफ सक्रिय होकर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा, जो भी आतंकी घटना को अंजाम दे रहा है, हमारी सशस्त्र सेनाएं, देश की आर्म फोर्सेज और जम्मू-कश्मीर का प्रशासन मिलकर उन आतंकियों को उनके सही ठिकाने पर भेज रहे हैं, जबकि गैर बीजेपी सरकार के दौरान ऐसा देखने को नहीं मिलता था, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन होते थे, लेकिन वर्तमान में सभी को मानना ही होगा कि सरकार आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचा रही है.
यह भी पढ़ें - Rajasthan By election: कांग्रेस ने साथ छोड़ा, बीजेपी ने लगाया दम; अपनों की बगावत के बाद बीएपी कैसे बचाएगी किला?