फर्जी शादी करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दुल्हन और दलाल गिरफ्तार

डूंगरपुर जिले की चौरासी थाना पुलिस ने फर्जी शादी करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने आरोपी दुल्हन और दलाल को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया

शादी जैसे पवित्र रिश्ते को भी कुछ लोग धन्धे का रूप दे देते हैं. डूंगरपुर जिले की चौरासी थाना पुलिस ने फर्जी शादी करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने आरोपी दुल्हन और दलाल को गिरफ्तार कर लिया है, दुल्हन शादी के 4 घंटे बाद ही फरार हो गई थी.

चौरासी थानाधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया कि 5 नवंबर को भातू भाई पुत्र कालू भाई रावल निवासी डूंगरा पोस्ट बिछोर फतेहपुरा जिला दाहोद गुजरात की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. इसमें बताया की उसकी सगाई भिंडा गांव में नीता बेन नाम की लड़की के साथ हुई थी. बिचौलिया ललित नाम के व्यक्ति ने उसकी सगाई करवाई थी.

Advertisement

एक-दूसरे को देखने के बाद तय हुई थी शादी

28 अक्टूबर को वे लड़की देखने भिंडा गांव गए थे. लड़की नीता और उन्होंने एक दूसरे को देखने के बाद रजामंदी हो गई. शादी के लिए लड़की वालो ने 2 लाख 20 हजार रुपए मांगे. जिसमे से 1 लाख 20 हजार रुपए शादी के दिन और 1 लाख रुपए शादी के एक माह बाद देना तय हुआ. 31 अक्टूबर को शादी के लिए एक क्रुजर में 10 से 12 लोग आए.

Advertisement

नए कपड़े लेने के बहाने उतरी कार से

शादी की एवज में पहले से तय 1.20 लाख रुपए दिए. शादी होने के बाद शाम 5 बजे वापस जा रहे थे. करावाड़ा के पास दुल्हन ने नए कपड़े लेने की बात कहकर गाड़ी रुकवाई. गाड़ी के नीचे उतरते ही पीछे से आ रही एक अपाची बाइक पर दुल्हन बैठ गई. दुल्हन को लेकर बाइक सवार फरार हो गया. इसी अपाची बाइक को दुल्हन के घर पर भी देखा था.

Advertisement

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के बाद बिचौलिए ललित को फोन किया. उसने कहा की ऐसी कई शादियां हमने करवा दी है. तुम्हारे जो करना है कर लो, हमारी बहुत जान पहचान है. घटना को लेकर पुलिस ने जांच करते हुए यमुना उर्फ नीता डामोर पत्नी रमेश डामोर निवासी पालीसोड़ा फला नानका पुलिस थाना बिछीवाड़ा और बिचौलिया ललित उर्फ टाइगर  पुत्र देवीलाल मसार निवासी मसारो की ओबरी पुलिस थाना कल्याणपुर सलूंबर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें- चार लड़कियों के साथ फेरे लेता नजर आया शख्स, क्या आपने देखा है वायरल होता यह वीडियो

Topics mentioned in this article