
Bhilwara News: भीलवाड़ा शहर में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. सोमवार शाम को मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि मार्च 2024 में पहली बार उसके साथ दुष्कर्म हुआ था, जिसके बाद अलग-अलग मौकों पर कुल आठ लोगों ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. इनमें से आधी घटनाएं शास्त्री नगर स्थित चस्का कैफे में हुईं हैं. हालांकि पुलिस की तरफ से अभी मामले से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
आठ घंटे में सभी आरोपियों को पकड़ा
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने एएसपी पारसमल जैन के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी गजेंद्रसिंह नारूका के साथ मिल कर स्पेशल टीम गठित की गई है. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए शिकायत मिलने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू की, जिसके बाद स्पेशल टीम ने आठ घंटे की मशक्कत के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस ने मामले में अशरफ अली विसायती, सनवीर मोहम्मद, शाहरूख खान, सोयबनूर मोहम्मद, फैजान गौरी, सोहेब शेख, खालिद शेख और आमिर खान पठान को गिरफ्तार किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में फिर निकली रजाईयां, बारिश और ओलावृष्टि ने कराया ठंड का एहसास; जानें आज कैसा रहेगा मौसम