नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पाकिस्तान से तार जुड़े होने की आशंका

आरोपियों के पास से 500 रुपए के 90 नकली नोट बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी दीपक और सुरेंद्र पाटन रास के रहने वाले हैं. उसकी मौसी सोनिया भी उनके साथ थी. तीनों तेजा मेले में नकली नोट चला रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins
बरामद हुए नकली भारतीय करेंसी
ब्यावर:

राजस्थान के ब्यावर में तेजा मेले के दौरान नकली नोट चलाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 500 रुपये के 90 नकली नोट बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी दीपक और सुरेंद्र पाटन रास के रहने वाले हैं. उनकी मौसी सोनिया भी उनके साथ थी. तीनों तेजा मेले में नकली नोट चला रहे थे.

2 दिन पहले ही नागौर के डीडवाना शहर से दिल्ली क्राइम ब्रांच के ऑफिसर्स ने एक युवक को नकली नोट चलाने के मामले में हिरासत में लिया है. पता चला है नकली नोट चलाने वाले गिरोह का वह मास्टरमाइंड है और उसके पाकिस्तान सहित अलग-अलग राज्यों से तार जुड़े हैं. 

आरोपी ने बताया कैसे मेले करता था जालसाजी

ब्यावर सिटी थाना प्रभारी भूराराम खिलेरी ने बताया कि पाटन रास निवासी नकली नोट चलाने के आरोप में गिरफ्तार दीपक और सुरेंद्र और उसकी मौसी सोनिया तेजा मेले में नकली नोट चला रहे थे. वे छोटे दुकानदारों को नकली नोट देकर सामान खरीद रहे थे और फिर असली रकम लेकर फरार हो जाते थे.

तेजा मेले से पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों को तेजा मेले में ही गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक जिन दुकानदारों को आरोपियों ने नकली नोट दिए थे, उनकी निशानदेही पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. पुलिस अब तीनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि आरोपी नकली नोट पाकिस्तान से लेकर आए थे. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक जिन दुकानदारों को आरोपियों ने नकली नोट दिए थे, उनकी निशानदेही पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. पुलिस अब तीनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि आरोपी नकली नोट पाकिस्तान से लेकर आए थे. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.

कहां से आए नकली नोट जांच में जुटी पुलिस

नकली नोट चलाने वाले सुरेंद्र, दीपक और उनकी मौसी श्रावणी उर्फ सानिया से पुलिस पूछताछ में जुटी है. पुलिस बड़ी मात्रा में बरामद नकली इंडियन करेंसी को लेकर पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है. इसमें भारतीय करेंसी की छपाई आरोपियों द्वारा की गई या करेंसी पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा भारत में चलाने की साजिश की भी पड़ताल की जा रही है.

Advertisement

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

सूत्रों के अनुसार दो दिन पहले ही नागौर के डीडवाना शहर से दिल्ली क्राइम ब्रांच के ऑफिसर्स ने एक युवक को नकली नोट चलाने के मामले में हिरासत में लिया है, बताया जा रहा है नकली नोट चलाने वाले गिरोह का वह मास्टरमाइंड है, और उसके पाकिस्तान सहित अलग-अलग राज्यों से तार जुड़े हैं. 

ये भी पढ़ें-Sikar Minor Gangrape: 2 आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग मुख्य आरोपी भी पकड़ा गया

Topics mentioned in this article