सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी इलाके में कुछ दिन पहले नाबालिग बच्ची का अपहरण करने के बाद उसके सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी कुएं में डालकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में एक नाबालिग आरोपी को भी पकड़ा किया है. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों से मामले में पूछताछ की जा रही है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई करवाई
मामले में लिप्त आरोपियों के खिलाफ जल्द ही चालान पेश किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि मामला केस ऑफिसर स्कीम में लेकर न्यायालय से जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलवाने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के घर के रास्ते में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, जिसमें आरोपी दिखाई दे रहे है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
सहमति के आधार पर काम न होने पर ग्रामीण करेंगे प्रदर्शन
नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले से गुस्साए ग्रामीणों का कहा है कि नाबालिग का शव लेने के दौरान पुलिस और अधिकारियों के बीच जो सहमति हुई, उसे पर जल्द काम नहीं हुआ तो 29 सितंबर को ग्रामीणों की ओर से सभा की जाएगी और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें-कुएं में मिला लापता नाबालिग बालिका का शव, दुष्कर्म की आशंका, परिजनों ने किया हंगामा