सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में रामगढ़ शेखावाटी के नजदीकी लावंडा गांव में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय नाबालिग पिछले दिन देर रात्रि घर से लापता हो गई थी. जिसका शव दोपहर गांव के ही एक कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया. कुएं में शव मिलने की सूचना पर रामगढ़ शेखावाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रामगढ़ शेखावाटी के सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया.
नाबालिग बालिका के लापता होने की सूचना पर सुबह से फतेहपुर पुलिस उपाधीक्षक राम प्रताप के नेतृत्व में फतेहपुर सदर थाना अधिकारी व रामगढ़ शेखावाटी थाना अधिकारी भी बालिका की तलाश में जुटे रहे. दोपहर करीब 12 बजे गांव के ही कुएं में किशोरी का शव मिलने गांव में सनसनी फैल गई. नाबालिग बालिका का शव मिलने की खबर फैलते ही परिजन समेत बड़ी संख्या में भीड़ अस्पताल पहुंच गई और प्रदर्शन करने लगी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए फतेहपुर सीओ राम प्रताप बिश्नोई व फतेहपुर उपखंड अधिकारी कपिल उपाध्याय ने धरने पर बैठे परिजनों व ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि तीनों नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले में निष्पक्ष जांच भी की जाएगी.
धरने पर बैठे लोगों ने दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग व हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने व परिवार को आर्थिक मुआवजे की मांग रखी. परिजनों की ओर से रखी गई मांग पर जिला प्रशासन व धरने पर बैठे लोगों के बीच सहमति बनने के बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया.