Jaipur Police Crackdown On Iranian Gang: राजधानी जयपुर के माणक चौक थाना इलाके में फर्जी पुलिसकर्मी बंद लोगों को लूटने वाली ईरानी गैंग का खुलासा डीसीपी राशि डोगरा की तरफ से पत्रकार वार्ता के जरिए किया गया. डोगरा ने बताया कि गैंग के तीन सदस्य और एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया गया है. यह गैंग लोगों को फर्जी पुलिसकर्मी बन लूटने की वारदात को अंजाम देती थी. जब तक पीड़ित थाने पर जाकर अपनी बात नहीं कह देता उसे पहले ही यह गैंग उस इलाके से फौरन रवाना हो जाती.
पकड़ने के लिए चेक किये 500 CCTV फुटेज
डोगरा ने प्रेस वार्ता में बताया कि इलाके के 500 से ज्यादा CCTV फुटेज चेक कर और मुखबिर तंत्र एक्टिव कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि, शेख मुख्तार, मोहम्मद अली उर्फ साबिर, जुल्फिकार, जितेंद्र गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कई राज्यों में इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
बैग से ले गए 50 हजार और डायमंड
9 मार्च को संचित बागड़ा ने माणक चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 8 मार्च को दुकान बंद करके बैग में दो पीस डायमंड व 50 हजार लेकर घर के लिए निकला था. परतानियों के रास्ते में चार लोगों ने रुकवा लिया और उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया और बातों में उलझा कर आरोपी को बैग से दोनों डायमंड 50 हजार निकाल ले गए.
फिलहाल एक दर्जन वारदातों को इन आरोपियों ने कबूला है गैंग ने माणक चौक ठाणे इलाके में जो वारदात हुई थी उसे वारदात में चार आरोपी शामिल थे. उन्होंने कहा कि, फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है आगे और भी खुलासे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस का बड़ा एक्शन, ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़े 476 अपराधी गिरफ्तार, 34.97 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त