गंगापुर सिटी में 6 साल के मासूम का कातिल गिरफ्तार, 'जादू-टोना' वाले शख्स ने कुकर्म के बाद तालाब में फेंका

गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र मीणा ने खुद को 'परीत बाबा' का भगत बताता था और जादू-टोना करता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने आरोपी नरेंद्र मीणा उर्फ रामकिशोर को गिरफ्तार कर लिया है.

Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी इलाके में एक 6 साल के मासूम बच्चे की बेरहमी से हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 7 दिनों में सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक ऐसे दरिंदे को गिरफ्तार किया है, जिसने मासूम से कुकर्म करने के बाद उसे तालाब में फेंक दिया था. यह खुलासा इतना चौंकाने वाला है कि पूरे इलाके में दहशत और गुस्सा एक बार फिर से फैल गया है.

क्या हुआ था उस दिन?

3 अगस्त, 2025 की दोपहर गंगापुर सिटी के बाटोदा थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. बच्चे के माता-पिता अपनी पत्नी को डॉक्टर को दिखाने सपोटरा गए थे. दोपहर करीब 4 बजे जब वे वापस लौटे, तो उनका 6 साल का छोटा बेटा प्रियांशु बैरवा घर पर नहीं मिला. हर जगह तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. अगले दिन, 4 अगस्त को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, और उसी शाम गांव के तालाब के पास बच्चे की लाश मिली. शव को जानवरों ने नोच रखा था, जिससे यह और भी दर्दनाक हो गया था. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी.

Advertisement

बच्चे को दिया चॉकलेट का लालच

पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए वैज्ञानिक और तकनीकी तरीकों का सहारा लिया. पहले एक शख्स को पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन उसकी संलिप्तता नहीं मिली. इसके बाद, गांव के ही रहने वाले नरेंद्र मीणा उर्फ रामकिशोर पर शक गया. पुलिस ने उसे धर दबोचा और सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि वह गुदा मैथुन का आदी है. 3 अगस्त को उसने मासूम बच्चे को अकेला देखा और चॉकलेट का लालच देकर तालाब के पास ले गया. वहां पेड़-पौधों की आड़ में उसने बच्चे से कुकर्म करना शुरू किया. जब बच्चा जोर-जोर से चिल्लाया, तो डर के मारे उसने उसे तालाब में धकेल दिया. पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

Advertisement

2 साल पहले बड़े भाई को मारा था

इस घटना ने तब और सनसनी फैला दी जब पता चला कि ढाई साल पहले इसी परिवार के 9 साल के बड़े बेटे गौरव उर्फ गोलू की भी हत्या कर दी गई थी. उस मामले में नागेंद्र उर्फ नेगी नाम का आरोपी जेल में बंद था और हाल ही में बाहर आया था. आरोप है कि वह परिवार पर समझौता करने का दबाव बना रहा था. गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र मीणा ने खुद को 'परीत बाबा' का भगत बताता था और जादू-टोना करता था. वह एक महीने पहले बच्चे के पिता से मिला था और तभी से उनके घर आने-जाने लगा था. घटना वाले दिन उसे पता था कि माता-पिता बाहर गए हैं, इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी नरेंद्र मीणा उर्फ रामकिशोर के खिलाफ धारा 137(2), 103(1) बीएनएस और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- SI पेपर लीक में बड़ा कबूलनामा, गहलोत के पूर्व PSO ने 5 लाख में खरीदा, 7.50 लाख में बेचा

यह VIDEO भी देखें