गंगापुर में ट्रोले में घुसी बाइक, दो भाइयों की मौत; लोगों ने कहा- रील बना रहे थे 

Road Accident: राजस्थान के गंगापुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें रील बनाने के चक्कर में 2 लोग बाइक सहित आगे चल रहे ट्रोले में जा घुसे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सड़क हादसे में मरने वाले दोनों भाई.

Road Accident News: राजस्थान के गंगापुर सिटी जिले के जयपुर हाईवे पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इसमें एक तेज रफ्तार बाइक आगे चल रहे ट्रोले में जा घुसी. बाइक पर बैठे दोनों युवा चचेरे भाई थे. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. मगर गंगापुर सिटी गवर्नमेंट हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सदर थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. घटना की अभी जांच की जा रही है. लेकिन दुर्घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक मोबाइल पर रील बना रहे थे और उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था.

सामान लेने जा रहे थे दोनों भाई

दुर्घटना में मारे गए दोनों युवकों के नाम मोनू वैष्णव और मनमोहन वैष्णव हैं. मोनू की उम्र 22 वर्ष (पुत्र, पुरुषोत्तम वैष्णव) और मनमोहन की उम्र 20 वर्ष (पुत्र मुरारी चचरे लाल) थी. ये दोनों बाढ़ गहनौली गांव में रहते थे.  मृतकों के संबंधी रामदयाल वैष्णव ने बताया कि दोनों भाई बाइक से खेतों में पानी के लिए लगे मोटर का पार्ट लाने गंगापुर सिटी जा रहे थे.

रास्ते में जाते वक्त गंगापुर सिटी जयपुर रोड पर स्थित बाढ़ कला गांव के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बाइक चला रहा युवक नियंत्रण नहीं रख सका और बाइक आगे चल रहे ट्रोले से भिड़ गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. 

मामले की जांच कर रही पुलिस

इसके बाद घटना का पता चलने बाद पुलिस गवर्नमेंट अस्पताल पहुंची. वहीं सदर थाना एएसआई दाताराम ने बताया कि दुर्घटना के बाद दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के सही कारणों की जांच चल रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- भरतपुर के 4 दोस्तों की मथुरा में सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार बस ने रौंदा, B.Sc एग्रीकल्चर की पढ़ाई करते थे चारों