Gangaur 2025: गणगौर का दूसरा चरण शुरू, 31 मार्च तक ईसर-पार्वती की पूजा की करेंगी नवविवाहिता और युवतियां

Churu: शादी के जोड़े और परम्परागत परिधानों में 16 श्रृंगार किए हुए गणगौर पूजने वाली नवविवाहिताएं, युवतियां और महिलाएं गणगौर महोत्सव को बड़ी धूमधाम के साथ मना रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gangaur Festival in Rajasthan: गीत-संगीत के माहौल में 18 दिवसीय ईसर-गणगौर पूजन का विशेष उत्साह देखने को मिल रहा हैं. चूरू में भी पर्व का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. अपने सुहाग की लंबी आयु की कामना के लिए नवविवाहिताएं गणगौर पूजन में जुटी हुई हैं. वहीं, कन्याएं अच्छे वर के लिए पूजा कर रही हैं. आमतौर पर इस त्यौहार को 16 दिन का माना जाता है, लेकिन इस बार यह त्यौहार 18 दिन का मनाया जा रहा है. शादी के जोड़े और परम्परागत परिधानों में 16 श्रृंगार किए हुए गणगौर पूजने वाली नवविवाहिताएं, युवतियां और महिलाएं गणगौर महोत्सव को बड़ी धूमधाम के साथ मना रही है. 

31 मार्च तक हर शाम जल में विसर्जित होंगे गणगौर

गणगौर पूजन कर रही ऐसी ही नवविवाहिता प्रीति जांगिड़ बताया कि शीतलाष्टमी से ही मिट्टी की गणगौर बनाकर पूजन प्रारंम्भ कर दिया है. आज सुबह गीत गाते हुए माली की बाड़ी में पहुंची और वहां पर गणगौर बनाकर अपने घर लेकर आई है. आज से हर दिन पूजन के बाद 31 मार्च शाम इन्हें जल में विसर्जित कर दिया जाएगा. 

Advertisement

रात में नृत्य कार्यक्रम का होता है आयोजन

दरअसल, गणगौर को पार्वती और ईसर को शिवजी का प्रतीक मानकर यह पूजन किया जाता है. अब घर घर जाकर गणगौर की बिंदोरी निकाली जा रही है और घरों में लोकगीत गाए जा रहे हैं. वहीं, रात में युवतियां और महिलाएं मिलकर नृत्य कार्यक्रम आयोजित कर गणगौर महोत्सव का आनंद ले रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 29 करोड़ रुपए, 135 किलो, चांदी और 1 KG से ज़्यादा सोना, साँवलिया सेठ की दान पात्र में भेंट की गिनती पूरी

Advertisement

Topics mentioned in this article