Gas leak in Kota school: शनिवार को राजस्थान के कोटा जिले में स्थित एक स्कूल में गैस रिसाव के बाद अफरा-तफरी फैल गई. जिस समय गैस रिसाव हुआ, उस समय स्कूल में कई छात्र थे. गैस रिसाव के कारण कई छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कोटा के गड़ेपान स्कूल में शनिवार दोपहर में अचानक गैस रिसाव हुआ. जिससे स्कूल में पढ़ रहे 14 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.
स्कूल के बगल में स्थित चंबल फर्टिलाइजर कंपनी से रिसाव
बताया गया कि स्कूल के पास चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड(CFCL) की फैक्ट्री है. जहां अमोनिया गैस का रिसाव हुआ. गैस स्कूल तक पहुंच गई. जिससे स्कूली बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, और वह बेहोश होकर स्कूल के ग्राउंड में गिरने लगे. गैस रिसाव के कारण कई बच्चों को उल्टियां होने लगीं. जिसके बाद स्कूली कर्मचारियों ने बच्चों को कंधे पर लेकर अस्पताल पहुंचाया.
फैक्ट्री गेट से स्कूल की दूरी मात्र 500 मीटर
घटना सुबह 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है. चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड(CFCL) की फैक्ट्री के पास ही सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित है. सुबह के वक्त फैक्ट्री की तरफ से अमोनिया गैस को रिलीज किया गया था.फैक्ट्री स्कूल की बाउंड्री से अटैच है. वहीं फैक्ट्री का गेट अंदर 500 मीटर दूर है.
गैस रिसाव के बाद अफरा-तफरी के बीच स्कूल से भागते बच्चे.
14 बच्चे और एक स्टाफ को लाया गया हॉस्पटिल
गैस रिसाव की घटना के बाद बच्चों को उसी CFCL फैक्ट्री स्थित हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां के डॉ. आरके शर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल में 14 बच्चों और एक स्टाफ को लाया गया था. 6 बच्चों को कोटा जिला अस्पताल में रेफर किया. अब सभी की तबीयत पहले से ठीक है.
कलेक्टर सहित अन्य वरीय अधिकारी मौके पर
गैस रिसाव की घटना के बाद कोटा के कलेक्टर रवींद्र गोस्वामी, डीएसपी राजेश ढाका सहित अन्य वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने बताया- सुबह साढ़े 10 बजे करीब स्कूली छात्राएं पानी भरने स्कूल परिसर से बाहर गई थीं. वापस लौटने पर उन्हें घुटन महसूस होने लगी.
गैस लीक के बाद बेहोश हो रही बच्ची को संभालती अन्य छात्राएं.
सांसद ओम बिरला ने ली जानकारी, हॉस्पिटल पहुंचे विधायक
चंबल फर्टिलाइजर प्लांट में गैस रिसाव के बाद स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ने की जानकारी पर लोकसभा अध्यक्ष और स्थानीय सांसद ओम बिरला ने प्रशासन से पूरी जानकारी ली। प्रभावित बच्चों को इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया.
विधायक संदीप शर्मा, जिलाध्यक्ष राकेश जैन जेके लोन अस्पताल पहुंचे.
यह भी पढ़ें - VIDEO: जयपुर में एलन कोचिंग के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, कोर्स कंप्लीट होने से पहले टीचर हटाने का आरोप