विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2025

VIDEO: जयपुर में एलन कोचिंग के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, कोर्स कंप्लीट होने से पहले टीचर हटाने का आरोप

Jaipur Students Protest: जयपुर में एलन कोचिंग के बाहर छात्रों का प्रदर्शन जारी है. उनका आरोप है कि संस्थान ने कोर्स पूरा होने से पहले ही टीचर को निकाल दिया है, जिस वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

VIDEO: जयपुर में एलन कोचिंग के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, कोर्स कंप्लीट होने से पहले टीचर हटाने का आरोप
जयपुर में एलएन कोचिंग के बाहर प्रदर्शन करते छात्र.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में एलन कैरियर इंस्टीट्यूट (ALLEN Career Institute) के बाहर शनिवार सुबह छात्र-छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. स्टूडेंट्स का आरोप है कि कोर्स पूरा होने से पहले ही इंस्टीट्यूट ने टीचर को हटा दिया है, जिस वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वे बस अपना कोर्स पूरा कराने की मांग कर रहे. लेकिन एलन इंस्टीट्यूट प्रशासन उनकी यह मांग नहीं मान रहा है. इसीलिए वे अपनी आवाज बुलंद करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.

पुलिस पर भी फूटा आक्रोशित छात्रों का गुस्सा 

इस दौरान छात्रों का गुस्सा पुलिस पर भी फूटा. जब पुलिसकर्मी कोचिंग संस्थान में पहुंचे तो छात्रों ने नारेबाजी की. छात्रों ने नाराजगी जाहिर करते हुए 'पुलिस प्रशासन हाय-हाय' के नारे भी लगाए.  हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मी समझाइश करते हुए नजर आए. भीड़ में कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो सिर्फ वहां खड़े होकर मुस्कुरा रहे हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.

"फैकल्टी वापस लाओ या फीस वापस करो"

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि जिन फैकल्टी के नाम पर एडमिशन लिए गए थे, उन्हें निकाल दिया गया है. सत्र के बीच में फैकल्टी को निकालने के चलते पढ़ाई का नुकसान होगा. छात्रों की मांग है, "या तो उन फैकल्टी को वापस लाया जाए या फीस वापस की जाए."

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close