विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 14, 2023

चुनाव पूर्व गहलोत सरकार ने किया 23 आरएएस अधिकारियों का तबादला

प्रदेश सरकार ने कल देर शाम दो दर्जन आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं. इन तबादलों को आगामी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, जहां निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार 3 वर्ष से अधिक एक ही सीट पर कार्य कर रहे अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे.

Read Time: 3 min
चुनाव पूर्व गहलोत सरकार ने किया 23 आरएएस अधिकारियों का तबादला

राजस्थान सरकार ने कल देर शाम दो दर्जन आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इन तबादलों को आगामी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, जहां निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार 3 वर्ष से अधिक एक ही सीट पर कार्य कर रहे अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे. 

वहीं यह भी माना जा रहा है कि मंत्री और विधायकों की सिफारिश पर भी तबादले किए गए हैं. चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने 23 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं इनमें 7 एसडीओ 1 एडीएम और 5 सहायक कलेक्टर के तबादले किए गए हैं.

कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार RAS रामनारायण बडगुर्जर कार्यकारी निदेशक, स्टेट ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, RAS अलका मीणा अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त, गृह विभाग, RAS रामरतन सोखरिया भूप्रबंधन अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी, सीकर, RAS नितेंद्र पाल सिंह उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच, RAS सुभाष चंद्र शर्मा फर्स्ट अतिरिक्त निदेशक निशक्तजन, जयपुर, RAS प्रियंका तलानिया को लगाया अतिरिक्त जिला कलेक्टर, अनूपगढ़, RAS विष्णु कुमार गोयल-प्रथम को लगाया खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम में प्रबंधक (कार्मिक) तबादले किए गए हैं.

वहीं, RAS निधि सिंह, सहायक जिला कलेक्टर, बूंदी, RAS शिप्रा शर्मा को लगाया उपखंड अधिकारी, वजीरपुर (गंगापुर सिटी), RAS संघमित्रा बरड़िया को लगाया उपखंड अधिकारी, मांगरोल (बारां), RAS सविना विश्नोई को लगाया आयुक्त, नगर परिषद, श्रीगंगानगर, RAS निधि नारनोलिया को लगाया सहायक कलेक्टर (मुख्यालय), बानसूर, RAS मोनिका जाखड़ को लगाया सहायक कलेक्टर (मुख्यालय), अजमेर, RAS सुप्रिया को लगाया सहायक कलेक्टर (मुख्यालय), टोंक, RAS प्रियंका बिश्नोई को लगाया सहायक कलेक्टर, जोधपुर, RAS विरेंद्र सिंह द्वितीय को लगाया उपखंड अधिकारी (सेड़वा) बाड़मेर ट्रांसफर किया गया है.

जबकि RAS नीतू करोल उपखंड अधिकारी, मंडावर जिला दौसा, RAS डॉ. नरेंद्र चौधरी प्रबंधक राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम, RAS हरफूल पंकज क्षेत्रीय परिवहन अधिकरी जोधपुर, RAS संजू पारीक SDM बदनोर, RAS सुशीला वर्मा उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीगंगानगर, RAS सुमन मीणा SDM बौंली भेजा गया है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close